सुपौल। पिपरा प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत निर्मली पंचायत के हटवरिया वार्ड नंबर 8 में मंगलवार दोपहर करीब दो बजे बिजली के शॉर्ट सर्किट से भीषण आग लग गई। आग इतनी तेजी से फैली कि देखते ही देखते तीन घर पूरी तरह जलकर राख हो गए। घरों में रखा धान, गेहूं, घरेलू सामान और फर्नीचर सहित लाखों की संपत्ति नष्ट हो गई।
स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि आग लगते ही इलाके में अफरा-तफरी मच गई। करीब एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद लोगों ने आग पर आंशिक काबू पाया। हालांकि सूचना मिलने के बाद अग्निशमन दल मौके पर पहुंचा, लेकिन तब तक आग अधिकांश घरों को अपनी चपेट में ले चुकी थी।
पीड़ित गृहस्वामी कामेश्वर मंडल ने बताया कि उनके दो घर जलकर राख हो गए, जिसमें 150 बोरी धान और सभी घरेलू सामग्री नष्ट हो गई। वहीं भुवनेश्वर मंडल का एक घर भी जलकर राख हो गया जिसमें धान, गेहूं, चावल, दो चौकी, कुर्सी, टेबल सहित सभी उपयोगी सामान जल गए। ग्रामीणों के अनुसार इस अगलगी में लाखों रुपये की क्षति हुई है। अग्निशमन गाड़ी के पहुंचने के बाद आग को पूरी तरह बुझाया गया।
घटना की जानकारी पिपरा सीओ उमा कुमारी और थानाध्यक्ष राजेश कुमार झा को दी गई। सीओ उमा कुमारी ने बताया कि हटवरिया में आग लगने की सूचना मिली है और हलकाकर्मी को क्षति का आकलन करने के लिए भेज दिया गया है। उन्होंने आश्वासन दिया कि पीड़ित परिवारों को सरकारी नियमानुसार सहायता प्रदान की जाएगी।

कोई टिप्पणी नहीं