Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

सरायगढ़-भपटियाही : निपुण बिहार मिशन के तहत संकुलों में टीएलएम मेला आयोजित, सरायगढ़ संकुल में अव्यवस्था उजागर


सुपौल। सरायगढ़-भपटियाही प्रखंड क्षेत्र में निपुण बिहार मिशन के तहत शैक्षणिक सत्र 2025–26 के अंतर्गत सोमवार को विभिन्न संकुलों में टीएलएम (टीचिंग लर्निंग मैटेरियल) मेले का आयोजन किया गया। इसी क्रम में मिडिल स्कूल झिल्लाडुमरी संकुल में टीएलएम मेले का भव्य आयोजन हुआ। मेले का उद्घाटन संकुल समन्वयक डॉ. उपेंद्र कुमार, संजय कुमार पाठक, मो. सज्जाद आलम सहित अन्य शिक्षकों द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया।

टीएलएम मेले में बच्चों ने अपनी रचनात्मकता और प्रतिभा का प्रदर्शन किया। विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने अपने-अपने स्टॉल पर निर्धारित थीम के अनुसार शैक्षणिक सामग्री प्रस्तुत कर पदाधिकारियों को जानकारी दी। इस मेले में मध्य विद्यालय झिल्लाडुमरी, उत्क्रमित मध्य विद्यालय सदानंदपुर, मध्य विद्यालय दाहूपट्टी, प्राथमिक विद्यालय शर्मा टोला झिल्लाडुमरी सहित अन्य विद्यालयों के छात्र-छात्राओं एवं शिक्षक-शिक्षिकाओं ने भाग लिया। मौके पर शिक्षक राजेश कुमार, परशुराम राम, चांदनी कुमारी, रिचा कुमारी, मुकेश कुमार सहित अन्य उपस्थित थे।

वहीं दूसरी ओर सरायगढ़ पंचायत स्थित संकुल संसाधन केंद्र, मध्य विद्यालय सरायगढ़ में आयोजित टीएलएम मेला केवल औपचारिकता बनकर रह गया। सरायगढ़ संकुल अंतर्गत कुल 13 विद्यालयों को टीएलएम मेले में भाग लेना था, लेकिन संकुल समन्वयक रामकुमार रमन एवं उच्च माध्यमिक विद्यालय सरायगढ़ के प्रधानाध्यापक धर्मेंद्र कुमार के बीच समन्वय के अभाव में मेला प्रभावी ढंग से आयोजित नहीं हो सका।

उच्च माध्यमिक विद्यालय सरायगढ़ के प्रधानाध्यापक धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि उन्हें अब तक विद्यालय का संपूर्ण प्रभार नहीं सौंपा गया है। बैंक खाता सहित अन्य आवश्यक दस्तावेज व जिम्मेदारियां पूर्व प्रभारी प्रधानाध्यापक लाल बहादुर द्वारा हस्तांतरित नहीं की गई हैं। इस संबंध में विभाग को पत्र भी दिया गया है, जिसके कारण विद्यालय के वित्तीय एवं प्रशासनिक कार्यों में परेशानी हो रही है।

टीएलएम मेले में मात्र तीन विद्यालयों के शिक्षक उपस्थित हुए। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान बीवी सबीना खातून (उर्दू प्राथमिक विद्यालय झाझा पट्टी), द्वितीय स्थान अंकिता कुमारी (मध्य विद्यालय सरायगढ़) एवं तृतीय स्थान राजेश कुमार (प्राथमिक विद्यालय खापटोला, सरायगढ़) को मिला। मेले का आयोजन पुराने बैनर-पोस्टर के सहारे किया गया, जबकि शेष 10 विद्यालयों के शिक्षक-शिक्षिकाएं अपने बच्चों के साथ मेले में शामिल नहीं हुए।

इस संबंध में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी शिव शंकर पंडित ने बताया कि टीएलएम मेले को सफल बनाना संकुल समन्वयक एवं संबंधित विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों की जिम्मेदारी है। यदि इसमें लापरवाही बरती गई है तो पूरे मामले की जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

कोई टिप्पणी नहीं