Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

छातापुर : निजी विद्यालय में मनाई गई लौह पुरुष सरदार पटेल की पुण्यतिथि


सुपौल। छातापुर प्रखंड मुख्यालय स्थित हाईस्कूल चौक के समीप एक निजी विद्यालय में सोमवार को लौह पुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल की पुण्यतिथि समारोहपूर्वक मनाई गई। कार्यक्रम का आयोजन समाजसेवी दीपक बख्शी के द्वारा किया गया, जिसमें सरदार पटेल के तैलचित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई।

इस अवसर पर समाजसेवी दीपक बख्शी ने कहा कि देश के तत्कालीन उप प्रधानमंत्री एवं गृह मंत्री सरदार बल्लभ भाई पटेल अपनी कर्मठता, दृढ़ इच्छाशक्ति और राष्ट्रभक्ति के कारण लौह पुरुष के नाम से विख्यात हुए। अनेक रियासतों में बंटे देश को एकता के सूत्र में बांधकर अखंड भारत का निर्माण उन्हीं की देन है। देश की एकता और अखंडता में उनके योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता। उनकी दूरदर्शी सोच और राष्ट्रभक्ति से ओतप्रोत जीवन आज के युवाओं एवं राजनेताओं के लिए प्रेरणास्रोत है।

वहीं विद्यालय के संस्थापक अजय कुमार ने छात्रों को सरदार पटेल के जीवन और कृतित्व के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि लौह पुरुष सरदार पटेल का जन्म 31 अक्टूबर 1875 को गुजरात के नडियाद गांव में हुआ था, जबकि उनका निधन 15 दिसंबर 1950 को मुंबई में हुआ।

पुण्यतिथि समारोह में शिक्षक जलाउद्दीन, पायल कुमारी, प्रिया कुमारी, जुली रानी, ज्योति कुमारी, रौशन कुमार, राम नारायण सिंह, अरुण कुमार सहित विद्यालय के शिक्षक, छात्र एवं अभिभावक उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं