Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

सड़क सुरक्षा माह–2026 के तहत छात्रों को मिला जीवन रक्षक प्रशिक्षण, सीपीआर का कराया गया व्यवहारिक अभ्यास



सुपौल। बिहार सरकार के परिवहन विभाग एवं बिहार राज्य सड़क सुरक्षा परिषद पटना के निर्देशानुसार सड़क सुरक्षा माह–2026 के अंतर्गत आरएसएम पब्लिक स्कूल, सुपौल परिसर में सड़क सुरक्षा जागरूकता सह प्री-हॉस्पिटल केयर एवं सीपीआर (CPR) प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का आयोजन “सड़क सुरक्षा–जीवन रक्षा” अभियान के तहत “सुरक्षित सड़क, टेक्नोलॉजी से परिवर्तन” थीम पर किया गया।

कार्यक्रम का नेतृत्व अपर जिला परिवहन पदाधिकारी वसुंधरा प्रियदर्शनी, जिला सड़क सुरक्षा समिति के सदस्य शम्भु चौधरी, मोटरयान निरीक्षक समिता कुमारी एवं जिला परिवहन कार्यालय के अन्य सहकर्मियों द्वारा किया गया। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य बच्चों को कम उम्र से ही सड़क सुरक्षा के प्रति संवेदनशील बनाना, आपात स्थितियों में त्वरित एवं सही निर्णय लेने के लिए तैयार करना तथा उन्हें जिम्मेदार नागरिक के रूप में विकसित करना रहा।

कार्यक्रम के दौरान जिला स्वास्थ्य समिति, सुपौल के चिकित्सकों द्वारा छात्र–छात्राओं को सड़क दुर्घटना या किसी भी आकस्मिक घटना की स्थिति में अस्पताल पहुंचने से पूर्व किए जाने वाले आवश्यक प्राथमिक उपायों की विस्तृत जानकारी दी गई। चिकित्सकों ने घायल व्यक्ति को सुरक्षित स्थान पर लाने की विधि, अत्यधिक रक्तस्राव की स्थिति में प्राथमिक उपचार, घायल को अनावश्यक रूप से हिलाने से होने वाले नुकसान, आपातकालीन सेवाओं 108/112 को त्वरित सूचना देने की प्रक्रिया तथा एम्बुलेंस के आने तक जीवन रक्षक सहायता प्रदान करने के तरीकों को विस्तार से समझाया।

इसके साथ ही सीपीआर की संपूर्ण प्रक्रिया की जानकारी दी गई और चिकित्सकों के मार्गदर्शन में छात्रों से इसका व्यवहारिक अभ्यास भी कराया गया। इस प्रशिक्षण से छात्र–छात्राओं में आत्मविश्वास बढ़ा और आपात स्थिति में जीवन बचाने की व्यावहारिक समझ विकसित हुई। कार्यक्रम में सड़क सुरक्षा से जुड़े महत्वपूर्ण नियमों पर भी विशेष रूप से प्रकाश डाला गया। छात्रों को ज़ेब्रा क्रॉसिंग के उपयोग, ट्रैफिक सिग्नल के पालन, हेलमेट एवं सीट बेल्ट के अनिवार्य प्रयोग, वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का प्रयोग न करने, ओवरस्पीडिंग के दुष्परिणाम तथा नाबालिगों द्वारा वाहन न चलाने जैसे विषयों पर व्यवहारिक जानकारी दी गई।

इस अवसर पर आरएसएम पब्लिक स्कूल के प्रबंधक संजीव नयन गुप्ता, प्राचार्य रतीश कुमार, कोऑर्डिनेटर कुमारी सविता सहित विद्यालय के शिक्षक एवं शिक्षकेत्तर कर्मी मनोज कुमार, रूपेश कुमार सिन्हा, नीरज कुमार एवं संतोष कुमार चौधरी की सक्रिय एवं अहम भूमिका रही।

कार्यक्रम के अंत में जिला प्रशासन की ओर से यह संदेश दिया गया कि आज का जागरूक बच्चा ही कल का सुरक्षित और जिम्मेदार नागरिक बनेगा। सड़क सुरक्षा केवल प्रशासनिक दायित्व नहीं, बल्कि सामाजिक जिम्मेदारी है। सड़क सुरक्षा—जीवन सुरक्षा के संकल्प के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया।

कोई टिप्पणी नहीं