सुपौल। निर्मली अनुमंडल क्षेत्र के कुनौली थाना परिसर में सरस्वती पूजा को शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न कराने को लेकर सरस्वती पूजा करने वाले छात्रों तथा संचालित सरकारी एवं गैर सरकारी शिक्षण संस्थानों के प्राचार्यों के साथ एक बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता थाना अध्यक्ष रौशन कुमार ने की।
बैठक को संबोधित करते हुए थाना अध्यक्ष रौशन कुमार ने कहा कि प्रशासन द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए सरस्वती पूजा का आयोजन किया जाए। उन्होंने स्पष्ट किया कि पूजा एवं प्रतिमा विसर्जन जुलूस के दौरान डीजे पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध रहेगा तथा पूजा मंडलियों के लिए लाइसेंस लेना अनिवार्य होगा। निर्देशों का उल्लंघन करने वाली संस्थाओं या पूजा समितियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी, वहीं डीजे को जब्त कर लिया जाएगा।
थाना अध्यक्ष ने बताया कि पुलिस प्रशासन की अनुमति केवल पूजनोत्सव एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम के लिए ही मान्य होगी। बिना अनुमति किसी भी प्रकार का अन्य कार्यक्रम आयोजित करने पर आयोजन समिति स्वयं जिम्मेदार होगी। उन्होंने यह भी कहा कि यदि कोई व्यक्ति निजी तौर पर अपने घर या दरवाजे पर प्रतिमा स्थापित कर पूजा का आयोजन करता है, तो उसके लिए भी थाना से पूर्व अनुमति लेना आवश्यक होगा। इसके लिए आयोजनकर्ता थाना पहुंचकर आवेदन देंगे, जिसके बाद उन्हें सहजता के साथ अनुमति प्रदान की जाएगी।
उन्होंने सभी से विभागीय प्रोटोकॉल का पालन करते हुए शांति एवं भाईचारे के माहौल में मां शारदे की पूजा करने की अपील की। जानकारी दी गई कि सरस्वती पूजा को लेकर कुल 14 आवेदन प्राप्त हुए हैं, जिसमें 06 निरोधात्मक कार्रवाई तथा 81 व्यक्तियों के विरुद्ध प्रस्ताव तैयार किया गया है।

कोई टिप्पणी नहीं