सुपौल। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के शहीद दिवस के अवसर पर 30 जनवरी 2026 को पूर्वाह्न 11:00 बजे राष्ट्रीय सार्वजनिक मेला समिति के प्रांगण में अवस्थित महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई। कार्यक्रम में उपस्थित लोगों ने बापू को नमन करते हुए उनके बताए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया।
इस अवसर पर राष्ट्रीय सार्वजनिक मेला समिति, सुपौल के सचिव श्री संजीव नयन गुप्ता, आर.एस.एम. पब्लिक स्कूल, सुपौल के प्राचार्य श्री रतीश कुमार सहित मेला समिति के सदस्यगण एवं विद्यालय के समस्त कर्मीगण उपस्थित रहे। सभी ने महात्मा गांधी के सिद्धांतों सत्य, अहिंसा और देशभक्ति पर प्रकाश डालते हुए कहा कि आज के समय में बापू के विचार और भी अधिक प्रासंगिक हैं।
कार्यक्रम के दौरान उपस्थित लोगों ने महात्मा गांधी के जीवन एवं संघर्ष को स्मरण करते हुए उनके आदर्शों को अपने दैनिक जीवन में अपनाने का संकल्प लिया। श्रद्धांजलि सभा शांतिपूर्ण एवं गरिमामय वातावरण में संपन्न हुई।

कोई टिप्पणी नहीं