सुपौल। वीरपुर मुख्यालय स्थित ललित नारायण मिश्रा स्मारक महाविद्यालय में शुक्रवार को सीआईए टेस्ट परीक्षा के अंक पोर्टल पर अपलोड नहीं होने को लेकर लगभग 30 से 40 छात्र-छात्राओं ने महाविद्यालय प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन किया। प्रदर्शन कर रहे छात्र-छात्राओं का कहना था कि सीआईए टेस्ट का अंक पोर्टल पर दर्ज नहीं होने के कारण वे स्नातक तृतीय सेमेस्टर का परीक्षा फॉर्म भरने में असमर्थ हैं, जिससे उनका भविष्य प्रभावित हो सकता है।
छात्रों का आक्रोश देखते हुए महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. राजीव कुमार सिन्हा अपने कक्ष से बाहर आए और छात्र-छात्राओं की समस्याओं को गंभीरता से सुना। इस दौरान छात्रों ने अपनी परेशानी बताते हुए जल्द समाधान की मांग की।
मामले पर स्थिति स्पष्ट करते हुए प्राचार्य प्रो. सिन्हा ने बताया कि कई छात्र-छात्राओं ने सीआईए टेस्ट परीक्षा में भाग नहीं लिया है, जिस कारण उनका परीक्षा फॉर्म भरा जाना संभव नहीं हो पा रहा है। हालांकि, उन्होंने आश्वासन दिया कि पुनः जांच कर जिन छात्र-छात्राओं ने सीआईए परीक्षा दी है, उनके अंक शीघ्र ही पोर्टल पर अपलोड कर दिए जाएंगे।
प्राचार्य के आश्वासन के बाद छात्र-छात्राओं का गुस्सा शांत हुआ और सभी छात्र शांतिपूर्वक अपने-अपने स्थान पर लौट गए। महाविद्यालय प्रशासन ने भी छात्रों की समस्या के त्वरित समाधान का भरोसा दिलाया है।

कोई टिप्पणी नहीं