सुपौल। युवा भारत, युवा एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार के तत्वावधान में ललित नारायण विज्ञान महाविद्यालय त्रिवेणीगंज परिसर में आयोजित दो दिवसीय प्रखंड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का सफल समापन हो गया। प्रतियोगिता का आयोजन पीएलवी हेमलता पाण्डेय एवं स्वयंसेवक छोटू कुमार के नेतृत्व में किया गया।
प्रतियोगिता के अंतिम दिन आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह में क्षेत्रीय विधायक सोनम रानी ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। इस अवसर पर उन्होंने विभिन्न खेलों में विजेता एवं उपविजेता टीमों को मेडल, शील्ड एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया। साथ ही प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी खिलाड़ियों को भी मेडल एवं प्रशस्ति पत्र देकर उनका उत्साहवर्धन किया गया। इससे पूर्व आयोजकों की ओर से विधायक सोनम रानी का मिथिला परंपरा के अनुसार पाग, शाल एवं फूलों की माला पहनाकर भव्य स्वागत किया गया।
पुरस्कार वितरण समारोह को संबोधित करते हुए विधायक सोनम रानी ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में इस प्रकार की खेलकूद प्रतियोगिताएं खिलाड़ियों की प्रतिभा को निखारने के साथ-साथ अन्य युवाओं को खेलों के प्रति जागरूक और प्रेरित करती हैं। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा ग्रामीण इलाकों में खेल प्रतिभाओं को बढ़ावा देने के उद्देश्य से प्रखंड स्तर पर स्टेडियम निर्माण की घोषणा की गई है, जिससे भविष्य में खिलाड़ियों को अभ्यास के लिए बेहतर सुविधाएं उपलब्ध होंगी।
विधायक ने अपने संबोधन में कहा कि सभी विजेताओं को उनकी कड़ी मेहनत और समर्पण के लिए हार्दिक बधाई। आपने अपनी प्रतिभा और प्रयास से हम सभी को गर्व महसूस कराया है। साथ ही, सभी प्रतिभागियों को भी बधाई, जिन्होंने प्रतियोगिता में भाग लेकर खेल भावना और अपनी प्रतिभा का परिचय दिया। कार्यक्रम के समापन पर आयोजकों ने सफल आयोजन के लिए सभी प्रतिभागियों, सहयोगियों एवं अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त किया।

कोई टिप्पणी नहीं