Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

श्री श्याम वसंत महोत्सव पर निकली भव्‍य निशान यात्रा



सुपौल। श्री श्याम वसंत महोत्सव के पावन अवसर पर भव्य निशान यात्रा निकाली गयी। निशान यात्रा में शामिल श्याम भक्त “जय श्री श्याम” के गगनभेदी नारों के साथ पूरे भक्ति भाव में सराबोर नजर आए। इस दौरान समिति के सदस्यों द्वारा श्रद्धालुओं पर फूलों की वर्षा की गई तथा पुष्पमालाएं, प्रसाद एवं शीतल पेय के माध्यम से उनका आत्मीय स्वागत किया गया। पूरे मंदिर परिसर को भगवा ध्वज, रंग-बिरंगे फूलों एवं धार्मिक सजावट से सुसज्जित किया गया था, जिससे वातावरण पूरी तरह भक्तिमय एवं उल्लासपूर्ण बन गया।

कार्यक्रम को सफल बनाने में बैद्यनाथ कुमार बैजू, सुमन गुप्ता, राघव राज, कुंदन, मुकेश, गोपी, आशीष, शिवम, सम्राट, सत्यम एवं सुहानी की सक्रिय एवं सराहनीय भूमिका रही। सभी कार्यकर्ताओं ने सेवा भाव से श्याम प्रेमियों की सुविधा का विशेष ध्यान रखते हुए कार्यक्रम को व्यवस्थित ढंग से संपन्न कराया।

इस अवसर पर समिति के बैजू चौधरी ने कहा कि श्री श्याम वसंत महोत्सव केवल धार्मिक आस्था का प्रतीक नहीं है, बल्कि समाज में आपसी भाईचारे, प्रेम और सद्भावना को भी सुदृढ़ करता है। उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजनों से युवा पीढ़ी को अपनी सांस्कृतिक एवं धार्मिक परंपराओं से जुड़ने की प्रेरणा मिलती है। कार्यक्रम के समापन पर श्रद्धालुओं ने शांतिपूर्ण एवं अनुशासित वातावरण में निशान यात्रा में भाग लेते हुए श्री श्याम के जयकारे लगाए और आयोजन की सराहना की।

कोई टिप्पणी नहीं