सुपौल। सवर्ण समाज समन्वय समिति S-4 सुपौल की एक महत्वपूर्ण बैठक सुपौल नगर परिषद के अध्यक्ष राघवेंद्र झा ‘राघव’ के आवास पर आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता समिति के जिला संयोजक अरुण कुमार झा ‘मुन्ना’ ने की। बैठक में संगठन की आगामी रणनीति पर विस्तार से चर्चा की गई, जिसमें यूजीसी बिल के विरोध को लेकर कई अहम निर्णय लिए गए।
बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि पूरे सुपौल जिले में यूजीसी बिल के विरोध में घर-घर जाकर हस्ताक्षर अभियान चलाया जाएगा। यह अभियान लगातार 10 दिनों तक जिले के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में संचालित किया जाएगा। समिति का उद्देश्य आम जनता को यूजीसी बिल के कथित दुष्परिणामों से अवगत कराना तथा इसके विरोध में व्यापक जनसमर्थन जुटाना है।
समिति ने यह भी तय किया कि हस्ताक्षर अभियान की समाप्ति के बाद 11वें दिन सुपौल जिला मुख्यालय में एक विशाल धरना प्रदर्शन का आयोजन किया जाएगा। इस धरना प्रदर्शन के माध्यम से सरकार के समक्ष संगठन की मांगों को मजबूती से रखा जाएगा। हस्ताक्षर अभियान के दौरान एकत्र किए गए सभी हस्ताक्षरयुक्त दस्तावेज जिला पदाधिकारी, सुपौल के माध्यम से प्रधानमंत्री कार्यालय, राष्ट्रपति कार्यालय एवं गृह मंत्रालय को भेजे जाएंगे।
बैठक में सवर्ण समाज समन्वय समिति S-4 ने स्पष्ट रूप से कहा कि इस आंदोलन के माध्यम से सरकार से यूजीसी जैसे काले कानून में आवश्यक संशोधन करने अथवा वर्तमान कानून को अविलंब वापस लेने की मांग की जाएगी। समिति ने चेतावनी दी कि यदि सरकार ने मांगों पर गंभीरता से विचार नहीं किया, तो S-4 के बैनर तले सड़क से लेकर सदन तक उग्र आंदोलन किया जाएगा।
बैठक के दौरान संगठन को और मजबूत करने के उद्देश्य से कई पदों पर मनोनयन भी किया गया। इसमें जिला संयोजक – अरुण कुमार झा ‘मुन्ना’, सह संयोजक – धीरेन्द्र कुंवर, नृपेंद्र कुमार वर्मा एवं आदित्य राज, संघर्ष समिति के प्रवक्ता – सुधीर कुमार सिंह एवं सुरेंद्र नारायण पाठक को जिम्मेदारी सौंपी गई।
वहीं प्रबंध समिति में विशाल कुमार मिश्रा, राजेश सिंह, मनोज पाठक, जयंत कुमार मिश्रा, सुभाष चंद्र झा, पंडित संतोष झा, मिथिलेश कुमार झा, अजय सिंह, अमित कुमार झा, प्रिय रंजन सिंह, कुणाल कुमार ठाकुर एवं राजेश कुमार मल्लिक को शामिल किया गया। मीडिया प्रबंधन की जिम्मेदारी पीयूष कुमार को दी गई। बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि आगामी प्रबंध समिति की बैठक में संगठन का और विस्तार किया जाएगा। अगली बैठक की तिथि एवं स्थान की सूचना सभी सदस्यों को शीघ्र व्हाट्सएप के माध्यम से उपलब्ध कराई जाएगी।

कोई टिप्पणी नहीं