सुपौल। प्रतापगंज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में शुक्रवार को रोगी कल्याण समिति (आरकेएस) की बैठक बीडीओ सह समिति अध्यक्ष अमरेश कुमार मिश्रा की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक की शुरुआत पिछली बैठक में पारित प्रस्तावों के क्रियान्वयन की समीक्षा के साथ की गई।
बैठक में मरीजों को निर्धारित मेन्यू के अनुसार नाश्ता व भोजन नहीं दिए जाने का मुद्दा प्रमुखता से उठा। समिति सदस्यों ने आउटसोर्सिंग एजेंसी द्वारा मेन्यू के अनुरूप नाश्ता नहीं देने की शिकायत की। इस पर समिति अध्यक्ष ने आउटसोर्सिंग संवेदक के प्रतिनिधि से पूछताछ की। हालांकि प्रतिनिधि ने मेन्यू के अनुसार भोजन देने की बात कही, लेकिन समिति सदस्य उसके जवाब से संतुष्ट नहीं दिखे।
इस संबंध में बीडीओ सह अध्यक्ष ने बीएचएम को साप्ताहिक चार्ट तैयार करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि चार्ट के आधार पर यदि खामियां पाई जाती हैं तो रिपोर्ट बनाकर जिलाधिकारी को शिकायत भेजी जाएगी।
बैठक में पीएचसी परिसर की साफ-सफाई को लेकर भी गंभीर चिंता जताई गई। समिति अध्यक्ष ने साफ-सफाई व्यवस्था पर विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया। वहीं पीएचसी में लगे सीसीटीवी कैमरों के बावजूद कई कैमरों के खराब रहने का मुद्दा भी उठाया गया। सदस्यों ने बताया कि पिछले माह दिनदहाड़े बाइक चोरी की घटना हुई, लेकिन कैमरे खराब होने के कारण चोरी का पता नहीं चल सका। इस पर अध्यक्ष ने अविलंब सभी बंद सीसीटीवी कैमरों को दुरुस्त कराने का निर्देश दिया।
सदस्यों ने आरोप लगाया कि रात के समय आने वाले मरीजों को एएनएम द्वारा निजी नर्सिंग होम में भेजा जाता है। साथ ही रात में पीएचसी परिसर में अवैध लोगों की आवाजाही और दलालों के सक्रिय होने का मुद्दा भी उठाया गया। इस पर अध्यक्ष ने सख्त रुख अपनाते हुए कहा कि कोई भी संदिग्ध व्यक्ति पीएचसी परिसर में दिखे तो उससे पूछताछ अवश्य की जाए।
मरीजों के बेड पर चादर नहीं होने और गंदगी पाए जाने के मामले को गंभीरता से लेते हुए अध्यक्ष ने स्पष्ट किया कि इसकी पूरी जिम्मेदारी बीएचएम की होगी। सुधार नहीं होने पर कार्रवाई की चेतावनी दी गई। लेबर रूम में पानी व बेसिन की व्यवस्था तथा प्रसव कक्ष में खराब शौचालय को अविलंब ठीक कराने का भी निर्देश दिया गया।
इसके अलावा ग्रामीण स्वास्थ्य केंद्रों पर एएनएम के समय पर नहीं पहुंचने की शिकायत पर भी संज्ञान लिया गया और इसमें सुधार लाने को कहा गया। बैठक में सभी स्वास्थ्यकर्मियों को मरीजों की सेवा एवं सुविधाओं पर विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया गया। समिति अध्यक्ष ने पारित प्रस्तावों का 24 से 48 घंटे के भीतर क्रियान्वयन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।
बैठक में समिति सचिव सह चिकित्सा प्रभारी डॉ. आनंद कुमार सिंह, बीएचएम सुजीत कुमार पंकज, लेखापाल राजकुमार चौधरी सहित सदस्य ललित भगत, जितेंद्र भगत, किशोर कुमार चौधरी, परमेश्वरी देवी, अनिता देवी एवं ब्रह्मानंद राम उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं