Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

बेलही चौक के पास भीषण सड़क हादसा, कार से टकराकर बिजली खंभा टूटा, ट्रांसफार्मर गिरा

 


सुपौल। नदी थाना क्षेत्र अंतर्गत बेलही चौक के पास शुक्रवार की सुबह एक बड़ा सड़क हादसा हुआ, जब तेज रफ्तार में जा रही एक हुंडई कार सड़क किनारे लगे बिजली के खंभे से टकरा गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बिजली का खंभा टूटकर गिर गया और उस पर लगा ट्रांसफार्मर सीधे कार के ऊपर आ गिरा। हादसे में कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई, जबकि चालक वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गया।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार यह दुर्घटना देर रात या अहले सुबह की बताई जा रही है। सुबह जब स्थानीय लोगों की नजर सड़क किनारे टूटे बिजली खंभे और ट्रांसफार्मर के नीचे दबी कार पर पड़ी, तो इलाके में अफरा-तफरी मच गई। देखते ही देखते घटनास्थल पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई।

हादसे में शामिल कार का नंबर बीआर 06 सीडी 7610 बताया जा रहा है, जिसके आधार पर वाहन मालिक और चालक की पहचान की जा रही है। घटना की सूचना स्थानीय लोगों द्वारा नदी थाना पुलिस को दी गई, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई।

कार में किसी के फंसे होने की आशंका को देखते हुए स्थानीय लोगों ने काफी देर तक इंतजार किया, लेकिन कार के अंदर कोई मौजूद नहीं मिला। इससे यह स्पष्ट हो गया कि चालक हादसे के बाद मौके से फरार हो गया है।

दुर्घटना में बिजली खंभा और ट्रांसफार्मर क्षतिग्रस्त होने से पूरे इलाके की बिजली आपूर्ति ठप हो गई, जिससे स्थानीय लोगों को घंटों अंधेरे और परेशानी का सामना करना पड़ा। घटना की जानकारी विद्युत विभाग को भी दी गई। सूचना मिलते ही विभाग की टीम मौके पर पहुंची और मरम्मत कार्य शुरू किया गया।

इस संबंध में विद्युत विभाग निर्मली के सहायक अभियंता (एईई) पिंटू कुमार ने बताया कि दुर्घटना में विभाग को भारी नुकसान हुआ है। ट्रांसफार्मर और बिजली खंभा क्षतिग्रस्त हुआ है, जिसकी क्षति का आकलन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जल्द से जल्द मरम्मत कार्य पूरा कर बिजली आपूर्ति बहाल कर दी जाएगी।

कोई टिप्पणी नहीं