सुपौल। बसंतपुर वार्ड संख्या 08 स्थित जदयू के प्रखंड अध्यक्ष अनिल कुमार खेड़वार के आवासीय परिसर में शुक्रवार को सुपौल सांसद दिलेश्वर कामत पहुंचे, जहां जदयू कार्यकर्ताओं ने गर्मजोशी के साथ उनका स्वागत किया। इस अवसर पर आयोजित प्रखंड स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन की अध्यक्षता जदयू प्रखंड अध्यक्ष अनिल कुमार खेड़वार ने की।
लोकसभा चुनाव में जीत के बाद पहली बार बसंतपुर पहुंचे सांसद दिलेश्वर कामत ने कार्यकर्ताओं एवं क्षेत्र की जनता का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि लगातार दूसरी बार उन्हें सांसद चुनकर भेजने के लिए वे सभी के हृदय से आभारी हैं। उन्होंने कार्यकर्ताओं को नववर्ष की शुभकामनाएं भी दीं।
सम्मेलन को संबोधित करते हुए पूर्व विधायक लखन ठाकुर ने डबल इंजन की सरकार में क्षेत्र में हुए विकास कार्यों की चर्चा की। वहीं जदयू के वरीय कार्यकर्ता देव नारायण खेड़वार, गिरीश प्रसाद गुप्ता, शंभू मंडल, अशोक गुप्ता, संतोष मेहता, उमेश मेहता, गोपाल मंडल, शौकत अली, अजय आनंद, जफरुल आलम, बिहारी मुखिया सहित अन्य कार्यकर्ताओं ने भी अपने विचार रखे।
अपने संबोधन में सांसद दिलेश्वर कामत ने कहा कि बिहार सरकार में वित्त मंत्री विजेंद्र प्रसाद यादव के मार्गदर्शन से जिले का विकास तेज़ी से हो रहा है। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में जो भी विकास कार्य प्रगति पर हैं, वह जनता के विश्वास और समर्थन का ही परिणाम है।
सांसद ने बताया कि ललितग्राम से वीरपुर रेलखंड का कार्य तेज़ी से चल रहा है और सीमावर्ती क्षेत्र वीरपुर को रेल लाइन से जोड़ने का सपना जल्द साकार होगा। उन्होंने उम्मीद जताई कि इस वर्ष के रेल बजट में इसके लिए पर्याप्त फंड मिलेगा। ललितग्राम में 70 एकड़ भूमि पर वाशिंग पिट का निर्माण भी तय है, जिसकी स्वीकृति रेल मंत्रालय से मिलने वाली है। वाशिंग पिट बनने से लंबी दूरी की ट्रेनों का संचालन संभव होगा, जो आज़ादी के बाद से इस क्षेत्र के लोगों का सपना रहा है।
उन्होंने कहा कि धारा 377 के तहत प्रस्ताव भेजा जा चुका है। वर्तमान में तीन राजधानी ट्रेनें चल रही हैं, जिसमें एक और राजधानी ट्रेन के संचालन से चार राज्यों को लाभ मिलेगा। इसके साथ ही बिहार के विभिन्न हिस्सों से तीन वंदे भारत ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है और कोसी रूट से भी एक वंदे भारत ट्रेन चलाने का प्रयास किया जा रहा है।
सांसद ने बताया कि केंद्र एवं राज्य सरकार की संयुक्त पहल से पिपरा और सरायगढ़ में क्रमशः 200 एवं 300 एकड़ भूमि अधिग्रहण का कार्य जारी है। भूमि अधिग्रहण पूरा होते ही क्षेत्र में उद्योग-धंधों की स्थापना की जाएगी, जिससे रोजगार के अवसर बढ़ेंगे और पलायन पर रोक लगेगी।
उन्होंने आगे बताया कि वीरपुर हवाई अड्डे से 20 सीटर विमान के संचालन के लिए कार्य युद्धस्तर पर चल रहा है। बिहार में वर्तमान में सात राष्ट्रीय राजमार्ग हैं, जो किसी अन्य राज्य की तुलना में बड़ी उपलब्धि है। सड़क विकास की चर्चा करते हुए उन्होंने बताया कि पहले 272 सड़कों का सर्वे कराया गया था, जिनमें से कई सड़कों का निर्माण पूरा हो चुका है, जबकि शेष का डीपीआर तैयार किया गया है। 10 वर्ष से अधिक पुरानी सड़कों का पुनर्निर्माण एवं चौड़ीकरण किया जाएगा। अब तक 51 सड़कों का निर्माण किया जा चुका है।

कोई टिप्पणी नहीं