- सुमन इनसेंस इन्डस्टीज प्रिमियम अगरबत्ती फैक्ट्री चकला निर्मली में आयोजित हुआ कार्यक्रम
सुपौल । भाजपा के सेवा पखवारा कार्यक्रम की कड़ी में वोकल फॉर लोकल अभियान के तहत गुरुवार को भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा सुमन इनसेंस इन्डस्टीज प्रिमियम अगरबत्ती, फैक्ट्री चकला निर्मली सुपौल में कार्यक्रम आयोजित की गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता कार्यक्रम प्रभारी दीपक दूबे ने किया। कार्यक्रम में उपस्थित भाजपा के जिलाध्यक्ष रामकुमार राय ने कहा कि यह कार्यक्रम देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन 17 सितंबर से शुरू हुई और 02 अक्टूबर गांधी जयंती को सम्पन्न होगी।
इस मौके पर लोकल उत्पाद एवं प्रोत्साहन पर बल दिया गया। उन्होंने कहा कि अधिक से अधिक लोग लोकल उत्पाद की खरीदारी करें और दूसरे को प्रोत्साहित भी करें। जिससे हमारा देश और समृद्ध होगा। जिलाध्यक्ष के द्वारा फर्म के प्रोपराइटर मोहन दुबे को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया और उनके कार्यों की सराहना की गई। कार्यक्रम में जिला महामंत्री मनोज कुमार सिंह, सुरेश सुमन यादव, कुणाल कुमार, सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम के जिला प्रभारी अशोक सम्राट एवं सुमन झा, किसान मोर्चा के जिला अध्यक्ष नलिन जायसवाल, कला संस्कृति मंच के जिला संयोजक जयंत मिश्रा, नगरअध्यक्ष महेश देव, किसान मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष प्रवीण कुमार झा, मोहन कुमार, मनोज यादव एवं मंजू देवी सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित हुए।
कोई टिप्पणी नहीं