Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

कलश स्थापन के साथ ही शारदीय नवरात्र शुरु, पूजनोत्सव की तैयारी हुई तेज, प्रतिमा को अंतिम रुप देने में जुटे मूर्तिकार


  • सोहटा दुर्गा पूजा समिति के आयोजकत्व में कलश स्थापन को ले कन्याओं ने निकाली शोभायात्रा
  • प्रखंड क्षेत्र के मंदिरों में पूजा पांडाल की हो रही सजावट, सोमवार को कलश स्थापन के साथ ही विधि पूर्वक पूजन आरंभ
     सोहटा में कलश स्थापन के मौके पर शोभायात्रा निकालती कन्याएं वं पूजा समिति के सदस्य।

छातापुर (सुपौल) । सोमवार को कलश स्थापन के साथ ही शारदीय नवरात्र का आरंभ हो गया है। आगामी दुर्गा पूजा को लेकर जहां संपूर्ण प्रखंड क्षेत्र में श्रद्धा व उल्लास का वातावरण बना हुआ है। वहीं मंदिर परिसरों में पूजा पांडाल सहित अन्य आवश्यक तैयारियों में आयोजक मंडल के सदस्य जुटे हुए हैं। इसी के तहत सोमवार को सुबह से ही भक्तगणों की मंदिर परिसर में चहलकदमी बढ़ गई है। कहीं कलश यात्रा निकालकर पूजन का आरंभ किया गया है तो कहीं विधि विधान पूर्वक कलश स्थापित कर 10 दिनों के इस श्रद्धा भक्ति को संपन्न कराने के लिए लोगों ने कमर कस ली है। आम लोगों ने भी अपने-अपने घरों की साफ-सफाई कर पूजा का आरंभ कर दिया है। इस दौरान कई श्रद्धालुओं ने अरवा भोजन की शुरुआत की तो कई ने उपवास रखकर मां दुर्गा के प्रति अपनी श्रद्धा भक्ति जताई है। हालांकि प्रखंड के चहुंओर दुर्गा मंदिरों में विधि विधान पूर्वक पूजनोत्सव की विधि आरंभिक दिवस से ही अपनाई जाने लगी है और पूजा पांडाल को व्यवस्थित करने में लोग जुटे हुए हैं। वहीं प्रशासनिक गाईडलाईन के तहत व्यवस्थापन के लिए भी आयोजन समिति ने तैयारी शुरु कर दी है। प्रखंड के सोहटा दुर्गा मंदिर में कलश स्थापन के लिए सैकड़ों कन्याओं ने सोमवार को कलश में जल भरकर नगर भ्रमण किया। इस दौरान आयोजन समिति के सदस्य भी उनके साथ भ्रमणशील रहे। कतारबद्ध कन्याएं माथे पर कलश लेकर पंचायत के प्रसिद्ध शिव मंदिर पहुंची, जहां से तकरीबन दो किमी की दूरी तय कर दुर्गा मंदिर परिसर पहुंच कलश शोभायात्रा का समापन किया गया। गाजे बाजे के साथ निकली कलश शोभायात्रा के दौरान संपूर्ण आस पास के क्षेत्र का माहौल भक्तिमय हो रहा था। वहीं प्रात:काल से ही प्रखंड मुख्यालय स्थित दुर्गा मंदिर में कलश स्थापन की तैयारी शुरु हो गई, जहां पंडित कुलानंद झा के मंत्रोच्चार से पूरा बाजार भक्ति भाव से सराबोर होता रहा। आयोजन समिति द्वारा सड़क के दोनो ओर लाईटिंग की व्यवस्था की जा रही है तो ध्वनि विस्तारक यंत्र से बाजार के मध्य क्षेत्र को पाट दिया गया है। एक तरफ जहां पूजा पांडाल में सजावट कार्य को तेज गति दी जा रही है तो दूसरी ओर मूर्तिकार मां दुर्गा की प्रतिमा को अंतिम रुप देने में जुटे हुए हैं। कमोबेश यही तैयारी प्रखंड क्षेत्र के अन्य मंदिर परिसरों में भी की जा रही है, जिसमें संबंधित मंदिर के आयोजन समिति सदस्य जोर शोर से जुटे हुए हैं।


कोई टिप्पणी नहीं