सुपौल । 1 सितंबर 2022 से 30 सितंबर 2022 तक आयोजित पोषण माह कार्यक्रम अंतर्गत मंगलवार को जिला मुख्यालय स्थित समाहरणालय परिसर में सेमिनार का आयोजन जिलाधिकारी के नेतृत्व में किया गया। इस मौके पर जिलाधिकारी महोदय द्वारा हरी झंडी दिखाकर पोषण रथ को रवाना किया गया। पोषण रथ के माध्यम से पोषण का प्रचार-प्रसार कर लोगों में जागरूकता लाने का प्रयास इस पोषण रथ के माध्यम से किया जा रहा है। इस कार्यक्रम में जिला कार्यक्रम पदाधिकारी आईसीडीएस, जिला पंचायती राज पदाधिकारी, जिला योजना पदाधिकारी, डीडीसी, जिला समन्वयक बीआईएजी/यूनिसेफ एवं संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे।
पोषण माह कार्यक्रम अंतर्गत सेमिनार का आयोजन, पोषण रथ को रवाना
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं