Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

घीवहा के आधा दर्जन वार्ड सदस्यों ने मुखिया के खिलाफ फूंका बिगुल, स्व हित की पूर्ति के लिए योजनाओं में अनियमितता का लगाया आरोप


  • मंगलवार को पंचायत के आधा दर्जन वार्ड सदस्यों व दो सचिव के हस्ताक्षरयुक्त आवेदन बीडीओ को सौंप की कार्रवाई की मांग
  • वार्ड सदस्य बोले- पंचायत में क्रियान्वित योजनाओं में लोकल बालू, तीन नंबर के ईंट व कम मात्रा में सीमेंट का हुआ प्रयोग

 वार्ड सदस्यों द्वारा बीडीओं को सौंपा गया आवेदन।

छातापुर (सुपौल)। प्रखंड के घीवहा पंचायत में आधा दर्जन वार्ड सदस्यों ने स्थानीय मुखिया के खिलाफ विरोध का बिगुल फूंक दिया है। नियमानुसार पंचायत कार्यकारिणी की बैठक नहीं बुलाने, योजनाओं के चयन व क्रियान्वयन में वार्ड वार भेदभावपूर्ण रवैया अपनाने, योजनाओं के संचालन में व्यापक पैमाने पर अनियमितता बरतने, सामाजिक सुरक्षा पेंशन के लाभुकों के चयन में उम्र बढ़ाकर अपने चहेते को सूचीबद्ध करने, बिना कार्य के बोर्ड लगाकर राशि का उठाव कर लेने आदि का आरोप लगाते हुए आधा दर्जन वार्ड सदस्यों व दो वार्ड सचिव ने लिखित आवेदन बीडीओ छातापुर को समर्पित कर योजनाओं की उच्च स्तरीय जांच की मांग की है। दिये आवेदन में वार्ड सदस्यों ने बताया है कि पंचायत के मुखिया गजेंद्र राम द्वारा योजनाओं में व्यापक पैमाने पर अनियमितता बरती जाती है और निजी हित को प्राथमिकता दी जा रही  है। कार्यकारिणी की बैठक के नाम पर हस्ताक्षर करवा कर मनमाने तरीके से योजना का चयन किया जाता है। आवेदकों के अनुसार पंचायत चुनाव के बाद से अब तक नियमानुसार पंचायत कार्यकारिणी की एक भी बैठक नहीं हुई है। कहने पर मुखिया द्वारा संगीन मामलों में मुकद्दमा दर्ज कराने व हाथ पैर तोड़वा देने की धमकी दी जाती है। कहा है कि पंचायती राज के निहित प्रावधानों के प्रतिकूल कार्यकलाप के कारण वार्ड सदस्यों की कोई अहमियत पंचायत में नहीं रह गई है। साथ ही पंचायत सचिव मुखिया की कठपुतली बन कर रह गए हैं, जिस कारण पंचायत के क्रियान्वित योजनाओं में लोकल बालू, तीन नंबर के ईंट व सीमेंट की कम मात्रा का प्रयोग किया जा रहा है। 

इन वार्ड सदस्य व वार्ड सचिवों ने हस्ताक्षरयुक्त आवेदन बीडीओ को सौंप की उचित कार्रवाई की मांग 

वार्ड सदस्य सुलेखा देवी, नुनुवती देवी, पिलखी देवी, शिव सरदार, रंजु कुमारी, रामचंद्र मंडल एवं वार्ड सचिव आशीष कुमार व चंदन कुमार के हस्ताक्षरित आवेदन बीडीओ को सौंप उचित कार्रवाई की मांग की गई है। दिये आवेदन में कुल 10 मुद्दों की ओर ध्यानाकर्षण कराया गया है जिसमें मुखिया के कार्यकलाप से लेकर योजनाओं में गड़बड़ी की जानकारी दी गई है। आवेदन की प्रतिलिपि बीपीआरओ छातापुर सहित एसडीएम त्रिवेणीगंज, डीपीआरओ व जिला पदाधिकारी सुपौल, बिहार सरकार के पंचायती राज मंत्री, मुख्यमंत्री व प्रधान सचिव पंचायती राज विभाग पटना को भी भेजी गई है।


कोई टिप्पणी नहीं