![]() |
माता के विभिन्न रूपों में मौजूद स्कूली बच्चे । |
किशनपुर (सुपौल)। नवरात्रा के अवसर पर कोसी पब्लिक स्कूल थरबिटिया में बुधवार को आशू कुमार, ध्रुव कुमार, रीया कुमारी, अर्पणा कुमारी, शांभवी कुमारी, पंखुड़ी कुमारी सहित दर्जनों छात्र छात्राओं ने माता के विभिन्न रूपों का अनुकरण कर उनसे संबंधित कई कार्यक्रम आयोजित किए। खासकर स्कूली बच्चों के द्वारा देवी दुर्गा, चंडी, काली एवं महिषासुर के वध सहित कई अन्य रूप के प्रदर्शनी से स्कूल परिसर का माहौल भक्तिमय में हो गया। कार्यक्रम के अंत में विभिन्न ग्रुप में बंटे स्कूली बच्चों ने डांडिया भी खेली। स्कूली बच्चों को संबोधित करते हुए प्राचार्य पी सी मन्ना एवं निदेशक राम लखन साहू ने बताया कि नवरात्रा की छुट्टी से पहले बच्चों के मनोरंजन एवं पौराणिक पात्रों की जानकारी देने के उद्देश्य से इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया हैं। उन्होंने कहा कि बच्चों को शिक्षा के साथ-साथ खेल एवं मनोरंजन भी उतना ही आवश्यक है। उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम की तैयारी कई दिनों से की जा रही थी ।
कोई टिप्पणी नहीं