Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

हाई स्कूल किशनपुर में आज होगी 67वी बीपीएससी की परीक्षा, तैयारी पूरी

 परीक्षा केंद्र पर परीक्षा की जानकारी देते सेंटर सुपरीटेंडेंट डॉक्टर राजीव कुमार।

किशनपुर (सुपौल) । शुक्रवार को हाई स्कूल किशनपुर में 67वी बीपीएससी की परीक्षा होने जा रही है जिसमें कुल 576 परीक्षार्थी शामिल होंगे। इस परीक्षा के मद्देनजर सभी प्रकार की तैयारियां पूरी कर ली गई है। परीक्षार्थी को परीक्षा केंद्र में प्रवेश के लिए 11 बजे तक का समय निर्धारित किया गया है। निर्धारित समय के बाद आने वाले परीक्षार्थियों को परीक्षा में शामिल नहीं होने दिया जाएगा। परीक्षा 12 बजे पूर्वाह्न से 2 बजे अपराह्न तक आयोजित होगी। 

परीक्षा केंद्र पर परीक्षार्थियों को एडमिट कार्ड एवं आधार कार्ड के अलावे अन्य किसी प्रकार की कागजात या उपकरण लाने की अनुमति नहीं दी गई है। परीक्षा निष्पक्ष हो इसके लिए परीक्षा केंद्र पर जैमर भी लगाए गए हैं। बताते चलें कि जैमर लग जाने से मोबाइल फोन कार्य नहीं कर पाएगा। वहीं परीक्षा के सफल आयोजन के लिए 4 दर्जन विक्षक भी तैनात किए गए हैं। जबकि पुलिस पदाधिकारियों की सूची अभी सार्वजनिक नहीं की गई है। उक्त सूची परीक्षा से ठीक पहले सार्वजनिक करने की बात कही जा रही है। 

केंद्राधीक्षक डॉक्टर राजीव कुमार ने बताया कि हमारे स्कूल में बीपीएससी की परीक्षा हो रही है इसको लेकर हम सभी काफी उत्सुक हैं। वहीं दूसरी ओर परीक्षा के सफल संचालन को लेकर पिछले एक सप्ताह से होमवर्क भी जारी हैं ताकि स्वच्छ एवं निष्पक्ष ढंग से बीपीएससी की परीक्षा संपन्न हो सके। उन्होंने बताया कि परीक्षा केंद्र पर सहायक सेंटर सुपरिटेंडेंट बुद्धदेव पासवान के अलावे पांच कार्यालय सहायक के रूप में सुवीर कुमार, रोहित कुमार, योगेंद्र कुमार योगेश, सुमन सौरव आदि तैनात किए गए है। 



कोई टिप्पणी नहीं