![]() |
| स्थल पर बाइक को घेर कर खड़े लोग व घटना के लिए जिम्मेदार पिकअप वैन। |
छातापुर (सुपौल) । भीमपुर थाना क्षेत्र के एनएच-57 पर शनिवार की संध्या तेज रफ्तार पिकअप वैन की चपेट में आकर एक बाइक सवार गंभीर रुप से जख्मी हो गया। मौके पर पहुंचे स्थानीय लोग व पुलिस की मदद से जख्मी युवक को नरपतगंज पीएचसी भेजा गया, जहां वह इलाजरत बताया जा रहा है। वहीं आनन-फानन में बाइक सवार को उपचार में भेजे जाने के कारण तत्काल उसकी पहचान नहीं हो पाई। बताया जा रहा है कि एसएच-91 एवं एनएच-57 के मिलन स्थल पर कट के समीप तेज रफ्तार पिकअप वैन ने बाइक सवार को जोरदार टक्कर मार दी। हालांकि मौके पर मौजूद लोगों ने टक्कर मारकर भाग रहे पिकअप वैन को कब्जे में लेकर पुलिस के सुपूर्द किया है। फिलहाल दुर्घटनाग्रस्त बाइक व घटना के लिए जिम्मेदार पिकअप वैन भीमपुर पुलिस के कब्जे में बताया जा रहा है।


.jpg)
कोई टिप्पणी नहीं