Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

दिवंगत शिक्षक के तेरहवीं पर परिजनों को ढाढ़स बंधाने पहुंचे जाप सुप्रीमो, सुख-दु:ख में साथ रहने का दिया भरोसा

  • जदिया थाना क्षेत्र के रघुनाथपुर पुल के समीप एनएच-327ई पर कार की टक्कर से बाइक सवार शिक्षक की हुई थी मौत
  • मधेपुरा जिला के कुमारखंड प्रखंडन्तर्गत परमानंदपुर विद्यालय में पदस्थापित थे छातापुर निवासी शिक्षक

मृतक के परिजनों से मिल सांत्वना देते जाप सुप्रीमो।

छातापुर (सुपौल) ।  एनएच-327ई पर रघुनाथपुर पुल के समीप चंद दिनों पूर्व सड़क हादसे के शिकार हुए शिक्षक की मौत पर संवेदना जताने शनिवार को जाप सुप्रीमो पप्पू यादव छातापुर पहुंचे। उन्होंने असामयिक मृत्यु के शिकार हुए शिक्षक भूपेंद्र मेहता के आवास पर वार्ड संख्या-12 पहुंच परिजनों से मिलकर ढाढ़स बंधाया। आवास पर पहुंचते ही उन्होंने दिवंगत शिक्षक के चित्र पर श्रद्धासुमन अर्पित किया और आयोजित तेरहवीं कार्यक्रम में शामिल हुए। मौके पर श्री यादव ने मृत शिक्षक के पिता फुलेश्वर मेहता, भाई अजय मेहता तथा पत्नी मौसम देवी से भेंट कर शोकाकुल परिजनों को उनके सुख-दुख में साथ रहने तथा यथासंभव सहयोग का भरोसा दिलाया। श्री यादव ने कहा कि युवा शिक्षक की असामयिक मौत से वे स्तब्ध हैं और गहरी शोक संवेदना प्रकट करते हैं। कहा कि ईश्वर से प्रार्थना है कि मृतक के परिजनों को इस विकट परिस्थिति में धैर्य व शक्ति प्रदान करें। मौके पर सेवानिवृत्त पंचायत सचिव बेचन मेहता, राजेश उर्फ पप्पू मेहता, अभय मेहता, दिलीप मेहता, अरुण कुशवाहा, जयप्रकाश मेहता, दिलीप मेहता सहित कई बस्तीवासी मौजूद थे। इस दौरान श्री यादव के साथ सुभाष कुमार यादव, मिनतुल्लाह खान, पंकज कुमार यादव, प्रो सच्चिदानंद यादव, संजीव कुमार भारती, रघुनंदन यादव, श्याम यादव, मो मुस्तुफा, मो दिलशाद, जफरूल हौदा, दीपक दिलवर, लड्डू यादव, मुकेश कुमार, राजा सिंह, राजन कुमार आदि की मौजूदगी देखी गई।


कोई टिप्पणी नहीं