अररिया । नगर निकाय चुनाव में आरक्षण लागू कराने की उच्चतम न्यायालय के निर्देशों की अवेलहना व लगभग 4600 से अधिक नगर निकाय उम्मीदवारों का भविष्य पर कुठाराघात करने एवं सभी नगर निकायों को अफसरों के हवाले करने के विरुद्ध गुरुवार को देर संध्या भाजपा जिला अध्यक्ष संतोष सुराना,विधायक विद्यासागर केसरी, भाजयुमो प्रदेश उपाध्यक्ष प्रवीण कुमार के मौजूदगी में भाजपा व युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं नेभाजपा नगर अध्यक्ष रजत सिंह युवा मोर्चा अध्यक्ष किशन शर्मा के अगुवाई में रोषपूर्ण प्रदर्शन करते हुए स्थानीय स्टेशन चौक पर नीतीश सरकार का पुतला दहन किया और जमकर बिहार सरकार विरोधी नारे लगायें। पुतला दहन के दौरान लोगों के गहमागहमी के बीच विधायक विद्यासागर केसरी जिला अध्यक्ष संतोष सुराना जिला महामंत्री प्रतापनारायण मंडल ने कहा कि नीतीश सरकार ने जानबूझकर आरक्षण व्यवस्था के खिलाफ काम किया जिससे नगर निकाय चुनाव बाधित हो ताकि केंद्र सरकार द्वारा नगर निकायों को मिलने वाले पैसों का बिना रोक टोक बंदरबाट किया जा सके।कहा कि नीतीश सरकार ने हमेशा से ही पिछड़ा अतिपिछड़ा को ठगने का काम किया है जिसका माकूल जबाब आने वाले चुनाव में बिहार की जनता देगी। वही भाजपा युवा मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष श्री कुमार ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि नीतीश सरकार ने पिछड़े समाज के साथ छलावा किया है जो निकाय चुनाव पर रोक के निर्णय से उनका पिछड़ा और अतिपिछड़ा विरोधी चेहरा उजगार हो गया है उन्होंने सवालिया लहजे में कहा कि नीतीश सरकार स्पष्ट करें आरक्षण को लेकर पिछड़ा आयोग का गठन क्यूँ नही किया गया और जब चुनाव कराने में प्रक्रियात्मक दिक्कत थी तो चुनाव की घोषणा क्यों की गई।कहा कि नीतीश सरकार यह भी स्पष्ट करे कि उच्चत्तम न्ययालय से मिले सुझावों को अमल में लाने से किसने रोका और तो ओर विभागीय मंत्री के सलाह सुझाव की लागतार अवेलहना क्यों की गई श्री कुमार ने कहा कि अब तो साफ जाहिर हो गया है कि ओबीसी ईबीसी समाज के हित मे आरक्षण और उनकी भागीदारी लेकर नीतीश सरकार जरा भी गंभीर नही है उनके हक के खिलाफ पैदा हुई वर्तमान परिस्तिथि के लिए जिम्मेदार सिर्फऔर सिर्फ नीतीश सरकार है। इस मौके पर,भाजयुमो प्रदेश कार्यसमिति सदस्य प्रेम केसरी,आयुष कुमार,, राहिल खान, ,शुभम चौधरी, प्रमोद पासवान, विपिन मेहता
धीरज पासवान ,प्रदीप कर्ण, राजेश्वर गोलु,आदित्य शर्मा, गौरव चौधरी,
अंशु कनोजिया, आनंद भगत,सुनील चौरसिया, अमर कामत,मनोज ठाकुर, पप्पू राय, जय प्रकाश यादव, अर्णव सिंह गोलु, करन सिंह रंजीत चौधरी,आदि ने भी नीतीश सरकार के पिछड़ा विरोधी करार दिया।

.jpg)
कोई टिप्पणी नहीं