सुपौल। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं भूतपूर्व प्रधानमंत्री, स्वर्गीय लाल बहादुर शास्त्री जयंती के अवसर पर रविवार को समाहरणालय परिसर स्थित सभागार भवन डीएम कौशल कुमार, उप विकास आयुक्त, अपर समाहर्ता एवं अन्य पदाधिकारी द्वारा माल्यार्पण किया गया।
इस मौके पर बताया कि स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण / लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान फेज-2 के अन्तर्गत ओ०डी०एफ० के स्थायित्व के साथ-साथ चरणबद्ध तरीके से ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन की क्रियानवयन के लिए सामुदायिक जागरूकता हेतु दिनांक 10 सितम्बर 2022 से “हमारा स्वच्छ सुन्दर गाँव अभियान" एवं 15 सितम्बर 2022 से स्वच्छता ही सेवा अभियान का शुभारम्भ करते हुए दैनिक गतिविधि यथा- रात्रि चौपाल, स्कूल रैली, वॉल पेंटिंग, वॉल राईटिंग, गंदगी वाले जगह की मैपिंग कर श्रमदान ट्रेक्टर व मजदुर से सफाई अभियान, मशाल जुलूस, कैंडिल मार्च इत्यादि विभिन्न आई०ई०सी० गतिविधि के माध्यम से समुदाय को शौचालय के उपयोग व रख रखाव, ठोस अपशिष्ट प्रबंधन हेतु सुखा एवं गीला कचरा को अलग करने तथा तरल अपशिष्ट प्रबंधन हेतु सोख्ता गड्ढा निर्माण के लिए प्रेरित किया जा रहा है। इसी क्रम में स्वच्छता ही सेवा अभियान का समापन समारोह को आज स्वच्छता दिवस के रूप में मनाया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में जिला पदाधिकारी सह अध्यक्ष जिला जल एवं स्वच्छता समिति के द्वारा सभी संबंधित पदाधिकारीयों, कर्मियों, जनप्रतिनिधियों एवं अन्य विभाग के हित धारकों द्वारा सम्बोधित किया गया। स्वच्छता ही सेवा अभियान में सक्रिय भागीदारी निभाने वाले को पुरस्कृत किया गया तथा सभी संबंधितों को निदेशित भी किया गया कि लगातार समुदायिक जागरूकता हेतु दैनिक गतिविधि 31 अक्टूबर 2022 तक किया जाना है। नये ऊर्जा व जोश के साथ गति प्रदान करते हुए संचालन किया जाना है, ताकि ग्राम पंचायत को ओ०डी०एफ० प्लस घोषित किया जा सके। आज भारत सरकार के जल शक्ति मंत्रालय द्वारा भी विज्ञान भवन में स्वच्छता दिवस राष्ट्रीय स्तर पर मनाया जा रहा है। जिसके मुख्य अतिथि माननीया राष्ट्रपति द्रोपती मुर्म भारत सरकार है जिसका लाईव प्रसारण के माध्यम से प्रतिभागी को दिखाया गया।

.jpg)

.jpg)
कोई टिप्पणी नहीं