सुपौल। बिहार राज्य भारत स्काउट और गाइड के तत्वाधान में भारत स्काउट और गाइड जिला कार्यालय सुपौल में महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री की जयंती मनाई गई। इस अवसर पर दोनों महापुरुषों की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि किया गया तदुपरांत स्काउट और गाइड को संबोधित करते हुए जिला संगठन आयुक्त संजय कुमार झा ने कहा कि राष्ट्रपति महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री की जीवनी को हम लोगों को अध्ययन कर उनके बताए हुए रास्ते पर चलना चाहिए तभी भारत विश्व गुरु के रूप में विश्व के मानस पटल पर होगा। महात्मा गांधी का सपना था प्रत्येक घर में स्काउट और गाइड के प्रशिक्षण प्राप्त किए हुए बच्चे हो, जबकि जय जवान जय किसान का नारा के साथ किसान हित में लाल बहादुर शास्त्री ने अनेकों कार्य किए जिसे देश याद करता है।
इस मौके पर स्काउट गाइड के बीच भाषण, चित्र ,और सांस्कृतिक कार्यक्रम का प्रतियोगिता आयोजित किया गया। चित्र प्रतियोगिता में प्रथम राजेश कुमार, द्वितीय स्थान अभिमन्यु कुमार, तृतीय स्थान मोहम्मद ताहिर जबकि भाषण प्रतियोगिता में प्रथम स्थान विजय कुमार, द्वितीय स्थान राजू कुमार एवं तृतीय स्थान चंदन कुमार ने प्राप्त किया। वहीं सांस्कृतिक कार्यक्रम में प्रथम पुरस्कार कुमार द्वितीय पुरस्कार आशीष कुमार और तृतीय पुरस्कार राजा कुमार ने प्राप्त किया ।
कार्यक्रम में कृष कश्यप, राजू कुमार, सोनू कुमार, सुमित कुमार, राजेश कुमार, मोहम्मद ताहिर, मोहम्मद अब्दुल्ला, कृष्ण कुमार, सुशांत कुमार, विजय कुमार, विकास कुमार, अभिमन्यु कुमार, दीपक कुमार, अमर कुमार, आनंद कुमार, राजेश, सुशांत, विकास, राजा, आशीष, चंदन कुमार, गाइड रिया कुमारी, पुष्पांजलि कुमारी, सपना कुमारी, अंशु, सावन और मनीषा कुमारी ने भाग लिया। इस कार्यक्रम का संचालन राज्य पुरस्कार से सम्मानित स्काउट अमन कुमार और दीपक कुमार के द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।



.jpg)
कोई टिप्पणी नहीं