Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

गांधी एवं शास्त्री जयंती पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने किया वृक्षारोपण

 वृक्षारोपण करते भाजपा कार्यकर्ता।

किशनपुर (सुपौल)। किशनपुर पूर्वी भाग के भाजपा कार्यकर्ताओं ने गांधी जयंती एवं प्रधानमंत्री जन्मोत्सव सेवा पखवाड़ा के समापन को लेकर रविवार को बैरिया मोड़ फौजी कैंप में वृक्षारोपण कार्यक्रम किया। जहाँ कई फलदार एवं छायादार वृक्ष लगाए गये। इस मौके पर अभुआड़ दुर्गा मंदिर परिसर में स्वच्छता अभियान के तहत साफ सफाई का कार्य भी किया गया। मौके पर मौजूद उपाध्यक्ष अरुण कुमार जायसवाल ने कहा कि भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में भाजपा परिवार सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम मना रही है जो 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक निर्धारित था। उक्त कार्यक्रम का आज अंतिम दिवस है। उन्होंने कहा कि हम सभी लोग मोदी जी की लम्बी उम्र की कामना करते हैं। साथ ही आज ही के दिन राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती भी है इस अवसर पर हम सभी उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित करते हैं। इस अवसर पर किसान मोर्चा के अध्यक्ष मिथिलेश झा, महामंत्री रंजीत कुमार जयसवाल, शैलेश झा, बलराम कुमार, रणवीर कुमार, महाशय झा, राजु शर्मा, श्रीधर शर्मा आदि मौजूद थे ।


कोई टिप्पणी नहीं