Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

केंद्र की गलत नीतियों के कारण देश में बढ़ रही महंगाई व बेरोजगारी, लोकसभा चुनाव में भाजपा के सफाए की हो रही तैयारी : रघुनंदन

  • प्रखंड के माधोपुर पंचायत में कॉ अनमोल यादव की अध्यक्षता में भाकपा अंचल परिषद की हुई बैठक


छातापुर (सुपौल)। प्रखंड के माधोपुर पंचायत में भाकपा अंचल परिषद की बैठक कॉ अनमोल यादव की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में भाकपा अचंल सचिव कॉ रघुनंदन पासवान व अंचल परिषद सदस्य कॉ जगदेव यादव ने मुख्य रुप से भाग लिया। बैठक को संबोधित करते हुए कॉ श्री पासवान ने कहा कि केंद्र सरकार की गलत आर्थिक नीतियों के कारण देश में बेरोजगारी, महंगाई, भ्रष्टाचार व आपराधिक घटनाएं चरम पर है। नरेंद्र मोदी की सरकार कॉरपोरेट घरानों को फायदा पहुंचा रही है। यही कारण है कि रेल सहित अन्य सरकारी संस्थानों को निजी हाथों में सौंपा जा रहा है। कानूनों में छेड़छाड़ कर नोटबंदी, जीएसटी व कृषि कानूनों को लागू किया जा रहा है और किसान मजदूरों को आर्थिक संकट से जूझना पड़ रहा है। कहा कि ऐसी परिस्थिति में पार्टी संगठित होकर आंदोलन का आह्वान करने जा रही है। ताकि आगामी लोकसभा चुनाव में भाजपा का सफाया किया जा सके। बैठक में दुकानार, रिक्शा चालक, ऑटो चालक, महिला, नौजवान व शिक्षकों को संगठित करने का निर्णय लिया गया। बैठक में कॉ सुरेंद्र सरदार, कॉ विरंची सादा, कॉ जयनारायण यादव, कॉ खुशर सादा, कॉ झमेली सादा, कॉ शिव कुमार ठाकुर, लालदेव सादा आदि मौजूद थे।



कोई टिप्पणी नहीं