- पुरानी पेंशन व्यवस्था लागू होने तक अनवरत जारी रहेगा संघर्ष : एनएमओपीएस
सुपौल। स्थानीय चिल्ड्रन पार्क परिसर में गांधी जयंती के अवसर पर रविवार को नेशनल मूवमेंट आॅफ ओल्ड पेंशन स्कीम के बैनर तले सभी एनपीएस कर्मी एवं पदाधिकारियों के द्वारा माल्यार्पण कार्यक्रम किया गया तथा संकल्प लिया गया कि जब तक पुरानी पेंशन व्यवस्था लागू नहीं हो जाती है यह संघर्ष अनवरत जारी रहेगा। सभा का आयोजन नेशनल मूवमेंट आॅफ ओल्ड पेंशन स्कीम के जिला सचिव अमर कुमार ने किया।
इस मौके पर निम्न पदाधिकारी एवं कर्मचारियों ने भाग लिया डॉ अरुण कुमार, लाल बहादुर सिंह, रामेश्वर राम, राजेश कुमार, चिकित्सा पदाधिकारी डॉ वीरेंद्र हरदे, चिकित्सा पदाधिकारी डॉ विनय कुमार, डॉ मणि भूषण यादव, उमाशंकर साह, राजू राउत, मो कलाम, मो शाहनवाज, संतोष कुमार साह, जय कृष्ण कुमार, मो जाहिद, सुभाष कुमार भारती, देव नारायण यादव, रामनारायण मंडल, उमेश भास्कर, प्रियंका कुमारी, शांति कुमारी, आभा कुमारी, अलका सिन्हा, इंदु कुमारी, सागर कुमार, पंकज कुमार, नेहा कुमारी आदि मौजूद थे।

.jpg)
कोई टिप्पणी नहीं