Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

किशनपुर : आम लोग व प्रशासन का सहयोग मिले तो विकास की रफ्तार होगी दोगुनी : अमृता (मुखिया, मेहासिमर)

मुखिया अमृता कुमारी ।

 लालबहादूर यादव / सुपौल टाइम्स 

  किशनपुर (सुपौल)। पंचायत का विकास पंचायत के जनप्रतिनिधियों की बेहतर सोच के साथ साथ संबंधित विभाग के पदाधिकारियों एवं आम लोगों के सहयोग पर निर्भर करता है। लेकिन मौजूदा समय में यह संयोग होना बहुत ही सौभाग्यशाली समझा जाएगा। कई बार विकास के लिए जनप्रतिनिधि प्रयासरत होते हैं लेकिन उन्हें पदाधिकारियों व आम लोगों का समुचित सहयोग नहीं मिल पाने के कारण, विकास के सपने अधूरे रह जाते हैं। कुछ इसी प्रकार की व्यथा से किशनपुर प्रखंड अंतर्गत मेहासिमर पंचायत की पंचायत प्रतिनिधि अर्थात मुखिया जी व्यथित हैं। 

  मुखिया अमृता कुमारी ने कहा कि पंचायत को विकास के क्षेत्र में एक नया आयाम देना चाहती है लेकिन उन्हें ना तो लोगों का सहयोग प्राप्त हो पा रहा है और ना ही प्रशासनिक पदाधिकारियों का। ऐसे में पंचायत के सर्वांगीण विकास का सपना पूरा होता नहीं दिख रहा है।  जिसे देख वे स्वयं चिंतित हैं। 

   उनका कहना है कि जिस उमंग और उत्साह के साथ लोगों ने उन्हें अपना कीमती मत देकर पंचायत की सर्वांगीण विकास हेतु मुखिया की जिम्मेदारी सौंपी है उस पर वे खरा उतारना चाहती हैं। लेकिन गंदी राजनीति में समाहित विकास विरोधी लोग साजिश रचकर पंचायत के विकास में बाधा डालने की   कोशिश कर रहे हैं। 

 उन्होंने बीते दिनों हुई इंदिरा आवास सहायक के साथ मारपीट की घटना पर चर्चा करते हुए कहा कि उस घटना में मेरे परिवार को उलझाकर पंचायत के विकास में बाधा डालने की एक बड़ी साजिश थी। मुखिया अमृता कुमारी ने बताया कि भला मैं अपने ही कर्मचारी के साथ इस तरह का बर्ताव क्यों करूंगी। उन्होंने इस घटना में प्रशासन की निष्पक्षता पर भी सवाल उठाते हुए कहा कि यदि इस तरह से प्रशासन वास्तविकता से दूर साजिशकतार्ओं के मेल में आकर गलत निर्णय लेने लगेगें तो वास्तविकता तो दफन होगी ही। साथ में पंचायत का विकास भी थम जाएगा।  

 उन्होंने संम्पूर्ण पंचायत एवं जिलेवासियों को नववर्ष की बधाई देते हुए कहा कि वे पंचायत के बहुमुखी विकास को तत्पर है। उन्होंने कहा कि बीते एक साल में विकास का पैमाना 20 वर्ष बनाम 1 वर्ष का है। उन्होंने कहा कि जो कार्य पिछले 20 वर्षों में नहीं हो पाया उसे मैंने 1 वर्ष में करके दिखाया है और आने वाले 4 वर्ष में विकास के हर पैमाने पर हमारा पंचायत अव्वल रहेगा।


ईपेपर 

कोई टिप्पणी नहीं