Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

फ़ैक्ट चेक (Fact Check): “फर्जी पत्रकारों के खिलाफ पूरे देश में होगी एफआईआर” जानिए वायरल पोस्ट की सच्चाई


  • PIB Fact Check: पीआईबी की फैक्ट चेक टीम ने इस खबर का खंडन किया है। यह टीम सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो और मैसेज की जांच करती है।
     


हाल के दिनों में और अक्सर ऐसी खबरें आती रहती है कि फर्जी पत्रकारों के खिलाफ पूरे देश में एफआईआर होगी। इसे लेकर एक हिन्दी दैनिक अखबार की कटिंग सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। यह वायरल खबर लोगों को दुविधा में डाल देती है। इसलिए आपको इस खबर की सच्चाई जाननी चाहिए।

दरअसल, पिछले दिनों सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने बड़ी कार्रवाई करते हुए कई यूट्यूब चैनलों को ब्लॉक कर दिया था, जिसमें कुल 20 लाख से ज्यादा सब्सक्राइबर्स थे। इसके बाद से “फर्जी पत्रकारों के खिलाफ एफआईआर” की खबरें सामने आ रही है। 

इस न्यूजपेपर कटिंग में बताया गया है कि सूचना एवं प्रसारण मंत्री ने वीडियो कॉन्फ्रेंस में कहा कि देशभर में जितने भी लोग प्रेस आईडी कार्ड लेकर घूम रहे हैं या फिर सोशल मीडिया पर चैनल बना कर चला रहे हैं। ऐसे लोगों की तत्काल जांच शुरू होगी और उनके खिलाफ एफआईआर होगी।



PIB की फ़ैक्ट चेक टीम ने इस वायरल दावे को फर्जी बताया। सरकारी एजेंसी पीआईबी (PIB) ने अपने फैक्ट चैक ट्विटर हैंडल से बताया कि यह दावा फर्जी है। केंद्रीय मंत्री ने इस संबंध में ऐसा कोई बयान नहीं दिया है।

कोई टिप्पणी नहीं