सुपौल। संध्या गश्ती के दौरान गुप्त सूचना पर भीमनगर ओपी पुलिस ने दो अलग-अलग जगहों से तीन शराबियों को गिरफ्तार किया। जिसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। भीमनगर ओपी अध्यक्ष दीपक कुमार ने बताया कि मंगलवार की देर शाम पुलिस टीम संध्या गश्ती कर रही थी। इसी दौरान गुप्त सूचना मिली कि नेपाल से शराब पीकर दो शराबी आ रहा है। सूचना के आधार पर पुलिस बल के द्वारा उक्त चिन्हित लोगों की जांच की गई। जिसमें दो शराबी शराब के नशे में पाए गए। जिसके शराब पीने की पुष्टि की गई। वहीं भगवानपुर पंचायत के वार्ड नंबर 04 शिवनगर से भी एक शराबी को शराबी के नशे में पकड़ा गया। उक्त तीनों शराबियों के खिलाफ मामला दर्ज कर न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया। पकड़े गए शराबियों की पहचान दरभंगा जिले के बिरौल थाना क्षेत्र अंतर्गत कौवाहा वार्ड नंबर 07 निवासी 31 वर्षीय अनिल सहनी और 28 वर्षीय विजय सहनी के रूप में की गई। दोनों आपस में भाई है। वहीं एक अन्य शराबी की पहचान भगवानपुर वार्ड नंबर 04 शिवनगर निवासी 36 वर्षीय विनोद मुखिया के रूप में की गई।
भीमनगर : नेपाल से शराब पीकर आ रहे तीन शराबी धराये, भेजा गया जेल
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं