Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

बसंतपुर : मखाना प्रोसेसिंग यूनिट का अधिकारियों ने लिया जायजा, बेहतर बाजार उपलब्ध कराने का दिया निर्देश

सुपौल। बसंतपुर प्रखंड क्षेत्र के सातनपट्टी पंचायत में आरडीओ कुमार मनीष भारद्वाज और प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी प्रवीण कुमार प्रभाकर ने स्थानीय किसान अमित कुमार के मखाना प्रोसेसिंग यूनिट का निरीक्षण किया। बताया गया कि जिले के 11 प्रखंडों में बसंतपुर प्रखंड आकांक्षी प्रखंड है। इसी को लेकर क़ृषि क्षेत्र में नया क्या हो रहा है, इसकी जानकारी लेने के लिए उक्त दोनों ही पदाधिकारियों ने मखाना प्रोसेसिंग यूनिट का जायजा लिया। यूनिट चला रहे किसान अमित कुमार ने बताया कि मखाना प्रोसेसिंग यूनिट तो लगाया गया है, लेकिन इसके लिए बाजार की कमी है। जिससे किसान अपनी फसल को औने-पौने दाम पर बेचने के लिए विवश हैं। स्थानीय स्तर पर इसका कोई बाजार नहीं है। जिससे किसानों को नुकसान सहना पड़ता है। साधरणतः किसान धान, गेंहू, मक्का तो लगाते हैं। लेकिन इस प्रकार के मखाना जैसे नगदी फसल सभी किसान नहीं लगाते हैं। इस दौरान बसंतपुर क़ृषि विभाग से प्रखंड उद्यान पदाधिकारी मिथिलेश कुमार क्रांति, क़ृषि समन्वयक धर्मेंद्र कुमार, राजीव रंजन, किसान सलाहकार उमेश कुमार मेहता, एटीम सुरेंद्र कुमार व स्थानीय किसान मौजूद रहे।


कोई टिप्पणी नहीं