सरायगढ़ (सुपौल)। एनएच 57 पर सरायगढ़ गांव के पास शुक्रवार को ट्रक की चपेट में आने से एक महिला की मौत हो गई।
घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि बनैनिया पंचायत के राम मुखिया के 23 वर्षीय पत्नी मंजू देवी के एनएच 57 सड़क पार कर रही थी। तभी तेज रफ्तार से निर्मली से सिमराही की ओर जा रही एक ट्रक ने ठोकर मार दिया।जिससे महिला मंजू देवी गंभीर रूप से घायल हो गई। वहीं ट्रक चालक ट्रक लेकर फरार हो गया।
स्थानीय लोगों ने मंजू देवी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सरायगढ़ भपटियाही में भर्ती कराया। जहां डॉक्टर अमजद ने घायल महिला का इलाज किया। लेकिन हालत गंभीर होने के कारण डॉक्टर ने इलाज के बाद सदर अस्पताल सुपौल रेफर कर दिया। घायल महिला मंजू देवी की मौत सदर अस्पताल सुपौल में इलाज के दौरान हो गई।
भपटियाही थानाध्यक्ष प्रशांत कुमार ने बताया कि मृतक मंजू देवी के लाश को उनके परिजनों ने पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर दिया। जिसके कारण मृतक के परिजनों को मृतक मंजू देवी के लाश को सुपुर्द कर दिया गया है।

कोई टिप्पणी नहीं