सुपौल। छातापुर प्रखंड सह अंचल कार्यालय परिसर के समीप स्थित ई किसान भवन में शुक्रवार को प्रखंड उर्वरक निगरानी समिति की बैठक हुई। बैठक में प्रखंड प्रमुख आसिया देवी, बीडीओ रितेश कुमार सिंह, बीएओ सुधाकर पांडेय, बीसीओ अरूण कुमार, आत्मा अध्यक्ष ज्ञानशंकर पांडेय के अलावे अधिकांश उर्वरक विक्रेता, पैक्स अध्यक्ष सहित विभागीय कर्मी शामिल हुए।
बैठक में मुख्य रूप से प्रखंड क्षेत्र के किसानों को खाद, बीज, कीटनाशक व अन्य कृषि सामग्री उचित मूल्य पर उपलब्ध हो, इस पर चर्चा हुई। वहीं उर्वरक विक्रेताओं ने सीजन में आवंटन सहित होने वाले अन्य समस्याओं पर अपनी बातों को रखा। जबकि बैठक में मौजूद किसानों एवं जनप्रतिनिधियों द्वारा मिट्टी के गुणवत्ता की जांच हेतु स्थानीय स्तर पर प्रयोगशाला की मांग की गई।
प्रखंड प्रमुख ने कहा कि किसानों को पर्याप्त मात्रा में खादबीज समय पर नहीं मिलने की शिकायत हमेशा रहती है। आगामी सीजन में खाद-बीज की समस्या किसानों को नहीं हो तथा निर्धारित मूल्य पर उर्वरक मिले, इसका ख्याल रखना आवश्यक है। बीडीओ श्री सिंह ने कहा कि किसानों के हित में सरकार की जो मंशा है, उसे फलीभूत किया जाएगा। किसानों को किसी भी प्रकार की समस्या उत्पन्न नहीं हो, इसकी तैयारी पूर्व से रखने के लिए बीएओ को निर्देशित किया गया है। प्रखंड को जरूरत के मुताबिक पर्याप्त आवंटन मिले। इसके लिए विभाग से बेहतर समन्वय बनाया जाएगा।
बीएओ श्री पांडेय पांडेय ने बताया कि सीजन शुरू होने से पूर्व उर्वरक विक्रेताओं के साथ यह महत्वपूर्ण बैठक की जाती है। उर्वरक विक्रेताओं को किसी भी प्रकार की समस्या होने पर समाधान की दिशा में सार्थक प्रयास किया जाता है। जिससे आने वाले समय में प्रखंड क्षेत्र के किसानों को उर्वरक हेतु कोई परेशानी नहीं हो। मौके पर प्रखंड प्रमुख प्रतिनिधि अजय कुमार सरदार, जदयू प्रखंड अध्यक्ष डा अजय आनंद, पैक्स अध्यक्ष रंजीत कुमार रमण उर्फ बबलु कुसियैत, रमेश कुमार मुखिया, कृत्यानंद यादव, पंसस विमल झा, उर्वरक विक्रेता पंकज भगत, रंजन भगत, मनीष पांडेय, लड्डू पौदार, सनोज कुमार सिंह, दीपक साह, सुभाष कुमार, कृषि समन्वयक नवीन कुमार आदि मौजूद थे।
कोई टिप्पणी नहीं