Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

शारदीय नवरात्र के छठे दिन मां कात्यायनी की हुई पूजा, बेल न्योति में बड़ी संख्या में शामिल हुए श्रद्धालु

सुपौल। शारदीय नवरात्र के छठे दिन शुक्रवार को मां कात्यायनी की पूजा वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ संपन्न हुई। साथ ही बेलन्योती संपूर्ण विधि विधान के साथ की गई। बेलन्योति को लेकर डोली लेकर सैकड़ों की संख्या में लोगों ने बेल वृक्ष के समीप पहुंचकर जुड़वां बेल को पीला कपड़े में बांध कर पूजा अर्चना किया। जिसे अगले सुबह तोड़कर उसके रस से मां दुर्गा को नेत्र प्रदान किया जाएगा। जिसके बाद आमलोगों के दर्शन के लिये पट खोल दिया जाएगा। शारदीय नवरात्र को लेकर संपूर्ण शहर भक्तिमय नजर आ रहा है। भक्तों की भारी भीड़ दुर्गा मंदिरों में उमड़ पड़ती है। वहीं मंदिर में पूजा कमेटी द्वारा भव्य पंडाल निर्माण व साजोसज्जा की गई है। जो विशेष आकर्षण का केन्द्र रहता है। पूजा के दौरान संध्या के समय सांझ देने हेतु महिलाओं की विशेष भीड़ उमड़ती है। जबकि संध्या आरती के समय भी भक्तों की भीड़ मंदिर में देखने को मिलती है। वहीं सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पूजा कमेटी व पुलिस प्रशासन द्वारा विशेष रूप से चौकसी बरती जा रही है। जिससे भक्तजन शांतिपूर्ण व भक्तिमय वातावरण में मां दुर्गा की आराधना कर सकें।

कोई टिप्पणी नहीं