सुपौल। छातापुर प्रखंड के उधमपुर पंचायत वार्ड नंबर 05 के उत्क्रमि मध्य विद्यालय उधमपुर में छात्रों को हाथ धुलाई के गुर सिखाये गये। स्वच्छता पर्यवेक्षक अंजीत कुमार गुप्ता ने विद्यालय में कार्यक्रम आयोजित कर छात्रों को हाथ धोने के सही तरीकों को बताया। पर्यवेक्षक ने खाना खाने से पहले और बाद में हाथ धोना अनिवार्य बताया। श्री गुप्ता ने बताया कि स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत सभी सरकारी विद्यालयों में जाकर छात्रों को गंदगी से होने वाली बिमारियों से अवगत कराया जा रहा है। वहीं संपूर्ण स्वच्छता अपनाने तथा भोजन से पहले और बाद में साबुन से हाथों की धुलाई अच्छी तरह से करने के लिए प्रेरित किया गया। कोई भी गंदा चीज छुने के बाद साबुन या हैंडवास से हाथ धोना अनिवार्य बताया गया। कहा कि स्वच्छता नहीं अपनाने के कारण खासकर बच्चे विभिन्न रोगों से ग्रसित हो जाते हैं। मौके पर वार्ड सदस्य, स्वच्छता कर्मी के अलावे विद्यालय के शिक्षक व शिक्षिका मौजूद रहे।
छातापुर : स्कूली बच्चों को सिखाए गए हाथ धुलाई के गुर
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)

कोई टिप्पणी नहीं