Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

सरायगढ़-भपटियाही : भवन निर्माण कार्य में बरती जा रही अनियमितता, ग्रामीणों ने कार्य को रोककर किया प्रदर्शन

सुपौल। सरायगढ़-भपटियाही प्रखंड क्षेत्र के उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय सरायगढ़ में बिहार राज्य शैक्षणिक आधारभूत संरचना विकास निगम लिमिटेड के द्वारा तीन मंजिला भवन निर्माण कार्य में अनियमित बरतने को लेकर ग्रामीणों ने निर्माण कार्य को रोककर प्रदर्शन किया। ग्रामीण सूर्य नारायण यादव, पैक्स अध्यक्ष बैधनाथ यादव, किशोर यादव, लक्ष्मण यादव, सुरेंद्र मुखिया, किशोर शाह, रामसुंदर मुखिया सहित दर्जनों ग्रामीणों का कहना था कि 02 करोड़ 32 लाख 99 हजार 350 रूपये की लागत से भवन निर्माण का कराया जा रहा है। लेकिन संवेदक द्वारा भवन निर्माण कार्य के छत ढलाई में 08 एमएम का सरिया लगाया गया है। घटिया लोकल बालू, सीमेंट और मिट्टी लगा हुआ गिट्टी से छत ढलाई का काम किया जा रहा है।
ग्रामीणों ने कार्यस्थल पर छत ढलाई निर्माण कार्य को रोक कर प्रदर्शन किया। घटिया भवन निर्माण कार्य की सूचना डीएम, एसडीएम, आरडीओ सहित अन्य अधिकारियों को भी दूरभाष पर दी गई। बाद में पहुंचे स्कूल भवन निर्माण कार्य के जेई विनय कुमार ने घटिया निर्माण कार्य का विरोध कर रहे ग्रामीणों से संवेदक के पक्ष में ही बात करने लगे। इसके बाद ग्रामीण काफी आक्रोशित हो गए। आक्रोशित ग्रामीणों ने जेई को मिट्टी लगा हुआ गिट्टी दिखाया। घटिया बालू और सीमेंट दिखाने पर बाद जेई विनय कुमार ने भवन निर्माण कार्य में सुधार करने की बात करने लगा। इसके बाद ग्रामीणों ने भवन निर्माण कार्य स्थल से लौट गये। इसके बाद भवन निर्माण कार्य प्रारंभ किया गया। आक्रोशित ग्रामीणों का कहना है कि भवन निर्माण कार्य में अगर सुधार नहीं हुआ तो प्रखंड मुख्यालय से लेकर जिला मुख्यालय तक स्थानीय ग्रामीण धरना प्रदर्शन करेंगे।

कोई टिप्पणी नहीं