सुपौल। एसएसबी 45वीं बटालियन ने सीमा कुनौली बीओपी क्षेत्र में नि:शुल्क मानव चिकित्सा परामर्श शिविर एवं नशा जागरूकता शिविर लगा कर लोगों को जागरूक किया। कार्यवाहक कमांडेंट रुपेश शर्मा ने बताया कि नागरिक कल्याण कार्यक्रम के अंतर्गत एसएसबी द्वारा अनेक प्रकार के कार्यक्रम समय-समय पर आयोजित किए जाते हैं। जिससे सीमा पर रहने वाले ग्रामीणों को लाभ मिल सके। इस कार्यक्रम के अंतर्गत शुक्रवार को सीमा कुनौली बीओपी क्षेत्र में निःशुल्क मानव चिकित्सा परामर्श शिविर का आयोजन किया गया।
शिविर में क्षेत्र के ग्रामीणों को मुफ्त चिकित्सा सुविधा दी गयी एवं लोगों को भारत सरकार की चलायी जा रही मुहिम नशा मुक्त भारत के तहत लोगों और बच्चों को नशे से दूर रहने के लिए जागरूक किया गया। आयोजित शिविर का संचालन 45वीं बटालियन के चिकित्सक डॉ अभिषेक भारद्वाज के द्वारा किया गया। कार्यक्रम के तहत 15 पुरुष, 07 महिला तथा 04 बच्चों का इलाज़ किया गया। मुफ्त दवा का वितरण भी किया गया।
कोई टिप्पणी नहीं