सुपौल। पिपरा सहित पूरे प्रखंड क्षेत्र में दुर्गा पूजा, दीपावली एवं छठ पर्व शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने को लेकर पिपरा थाना क्षेत्र में कुल 325 लोगों पर धारा 107 के तहत कारवाई की गई है। मंगलवार को कार्यपालक दंडाधिकारी कमलेश कुमार एवं परशुराम सिंह ने पिपरा थाना परिसर में कैंप लगाकर इन लोगों से बेल बॉन्ड भरवाकर बेल लेने की अनिवार्यता पूरी की। कैंप में दंडाधिकारी के साथ पेशकार रमेश कुमार एवं एसआई राहुल कुमार भी उपस्थित थे। थाना क्षेत्र में दुर्गा पूजा व मेला को लेकर 14 पूजा समितियों को लाइसेंस प्रदान किया गया है। वहीं दुर्गा पूजा के अवसर पर आयोजित होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रम को लेकर 12 पूजा समितियों को लाइसेंस दिया गया।
पिपरा : शांतिपूर्ण माहौल में पर्व-त्योहार संपन्न कराने के लिये 325 लोगों पर हुई कार्रवाई, 14 पूजा समिति को मिला लाइसेंस
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)

कोई टिप्पणी नहीं