Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

ग्रामीण विकास विभाग से संबंधित योजनाओं की मंत्रियो ने की समीक्षा, जिलाधिकारी को अच्छे कार्य के लिए दी बधाई

  सुपौल। ग्रामीण विकास विभाग से संबंधित योजनाओं यथा मनरेगा, लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान, प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण एवं जीविका की बिहार सरकार के उर्जा, योजना एवं विकास विभाग मंत्री बिजेन्द्र प्रसाद यादव एवम ग्रामीण विकास विभाग मंत्री श्रवण कुमार की उपस्थिति में  समाहरणालय सुपौल स्थित लहटन चौधरी सभागार में समीक्षात्मक बैठक की गयी। बैठक में सर्वप्रथम जिलाधिकारी द्वारा मंत्रियो को पौधा देकर स्वागत किया गया। बैठक में आवास योजना (ग्रामीण) की समीक्षा की गई। समीक्षा के क्रम में ग्रामीण विकास विभाग मंत्री द्वारा अपूर्ण आवासों को पूर्ण कराने तथा स्वीकृत लाभुकों को ससमय नियमानुसार प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय किस्त की सहायता राशि उपलब्ध कराने का निदेश दिया गया। लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान की समीक्षा के क्रम में अपूर्ण डब्लू०पी०यू० को पूर्ण कराने, उपयोगिता शुल्क संग्रहण में वृद्धि लाने तथा प्लास्टिक वेस्ट मैनेजमेंट यूनिट की संख्या बढ़ाने का निदेश दिया गया। मनरेगा योजना की समीक्षा के क्रम में सुपौल जिला में मनरेगा के तहत कराये गये कार्यों की उर्जा मंत्री द्वारा प्रशंसा की गई तथा जिलाधिकारी को अच्छे कार्य के लिए बधाई दी। साथ ही बाँध के भीतर तथा बाहर मनरेगा से बांस का पौधा रोपण कराने का निदेश दिया गया। जीविका के तहत संचालित योजनाओं की समीक्षा के क्रम में एस०एच०जी० की संख्या बढ़ाने तथा जीविका समूहों को ससमय बैंक लिंकेज कराने का निदेश ग्रामीण विकास विभाग मंत्री द्वारा डी०पी०एम० जीविका को दिया गया।



कोई टिप्पणी नहीं