सुपौल । सुपौल रेलवे स्टेशन के समीप गुरुवार को दिन के करीब 12 बजे चलती हुई पैसेंजर ट्रेन की चपेट में आने से एक युवक का दोनों पैर कट गया। जिससे युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया। मौके पर मौजूद लोगों ने जख्मी युवक को इलाज के लिये सदर अस्पताल सुपौल में भर्ती कराया। जहा ड्यूटी पर तैनात चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे बेहतर ईलाज के लिए बाहर रेफर कर दिया है। घटना के संबंध में बताया गया कि जख्मी युवक लौकहा ओपी क्षेत्र के कजहा गांव का रहने वाला है। जो किसी काम से सुपौल आया था। इसी दौरान सुपौल स्टेशन से कुछ दूरी पर वीणा रेलवे ढाला के समीप युवक तकरीबन 12 बजे सहरसा से सुपौल आ रही पैसेंजर ट्रेन की चपेट में आ गया। जिसमें युवक का दोनों पैर कट गया। घटना की खबर मिलते ही आसपास के लोगों की भीड़ जमा हो गयी। इधर जानकारी मिली है कि जख्मी युवक की स्थिति गंभीर बनी हुई है।
ट्रेन की चपेट में आने से एक युवक का कटा दोनों पैर, स्थिति गंभीर
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं