सुपौल। वीरपुर मुख्यालय स्थित ललित नारायण मिश्र स्मारक महाविद्यालय में गुरूवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के बैनर तले कार्यकर्ताओं ने...
सुपौल। वीरपुर मुख्यालय स्थित ललित नारायण मिश्र स्मारक महाविद्यालय में गुरूवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के बैनर तले कार्यकर्ताओं ने महाविद्यालय में पीजी, बीबीए व बीसीए की पढ़ाई को शुरू करने और व्यवस्थाओ में सुधार को लेकर कॉलेज में तालाबंदी की और विद्यालय प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी भी की। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने बताया कि विभिन्न समस्याओ के निदान के लिए पूर्व में कई बार महाविद्यालय से लेकर विश्वविद्यालय तक आवेदन दिए गए है। जिसकी अनदेखी की गई है। इसी अनदेखी के विरोध में विद्यार्थी परिषद ने तालाबंदी की है।

विद्यार्थी परिषद के विश्वविद्यालय के सयोजक भवेश झा ने कहा कि हमारा लिखित आवेदन छात्र व छात्राओं के उज्वल भविष्य, पठन पाठन एवं महाविद्यालय के विधि व्यवस्था को ठीक करने के लिए दिया गया था। लेकिन छात्र हित के लिए इसे अब तक लागू नहीं किया गया है जो दुर्भाग्य पूर्ण है। महाविद्यालय में स्नातक कला के विभिन्न विषयों की पढ़ाई अब तक बाधित है। वर्ग कक्ष की कमी है, पुस्तकालय की कमी है, कॉमन रूम नहीं है, पर्याप्त रौशनी नहीं होने से हाल के दिनों में महाविद्यालय की किरकिरी हुई है। महाविद्यालय में स्नात्तकोत्तर के कला एवं विज्ञान की पढ़ाई 2023-24 से शुरू की जाय। प्राचार्य डीएन साह ने आश्वासन दिया कि सभी बातों को विश्वविद्यालय स्तर तक रखा जाएगा। इस मौके पर अभाविप के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य सागर सत्या, छात्र संघ महासचिव आशीष कुमार सिंटू, अभिषेक कुमार, मनोज दास, रूपम कुमारी, सचिन कुमार, विष्णु कुमार, मुस्कान कुमारी, स्वाति कुमारी, मौसम कुमारी सहित दर्जनों कि संख्या में छात्र व छात्रा मौजूद थे।
कोई टिप्पणी नहीं