सुपौल। भाकपा अंचल परिषद के द्वारा विभिन्न मांगों को लेकर गुरूवार को छातापुर मुख्यालय में सचिव रघुनंदन पासवान के नेतृत्व में जुलूस निकाली गई। वहीं प्रखंड सह अंचल कार्यालय के सामने प्रदर्शन किया गया। जिसके बाद पांच सदस्यीय शिष्टमंडल ने प्रखंड कार्यालय जाकर मांगपत्र समर्पित कर आवश्यक कार्यवाही की मांग की। इस दौरान केंद्र सरकार के गलत नीतियों तथा वादाखिलाफी को लेकर जमकर नारेबाजी की। प्रखंड सह अंचल कार्यालय परिसर में भी जमकर विरोध प्रदर्शन किया गया। सचिव श्री पासवान ने कहा कि देश में बढती महंगाई, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार, रिश्वतखोरी, अपराधिक घटनाओं से आमजनता त्रस्त है। लेकिन आम आदमी की तंगहाली व बेवशी से केंद्र सरकार को कोई वास्ता नहीं रह गया है। भूमि विवाद से जुडे मामलों को निपटाने में सरकार गंभीर नहीं हो पा रही है।
बताया कि बिहार राज्य परिषद के आहवान और जुलूस व प्रदर्शन का आयोजन किया गया है। कहा कि बीडीओ को समर्पित मांग पत्र में सरकारी जमीन में बसे भूमिहीनों को पांच डिसमिल जमीन मुहैया कराने, वेद्धा पेंशन की राशि पांच हजार रूपये करने, 60 वर्ष से अधिक उम्र के किसानों को प्रतिमाह पांच हजार पेंशन देने, मनरेगा मजदूर की दैनिक मजदूरी छह सौ रूपये करने, प्रखंड के बढती आबादी पर चिकित्सक की संख्या बढाने, त्रिवेणीगंज अनुमंडल में घोषित व्यवहार न्यायालय की स्थापना करने, पत्रकार राजदेव रंजन सहित अन्य पत्रकार के हत्यारों को फांसी की सजा दिलाने आदि शामिल है। मौके पर बिंदी पासवान, बेचन सिंह, सूर्यनारायण पासवान आदि मौजूद थे।
कोई टिप्पणी नहीं