सुपौल। जिला सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी योगेंद्र लाल ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि समाहरणालय के गोपनीय शाखा में कार्यरत कार्यपालक सहायक मो मिन्हाज जुमा के नमाज के लिए कार्यालय से छुट्टी लेकर जुमा पढ़ने जा रहा था। इसी दौरान शुक्रवार को लोहिया नगर चौक पर भारतीय स्टेट बैंक सुपौल के एटीएम में आग लगा देख रूक गये। जहाँ उन्होंने देखा कि काफी भीड़ लगी हुई थी। आमजन उस घटना का वीडियो बना रहे थे। जबकि उन्हें आग बुझाने का प्रयास करना चाहिए था। तब मो मिन्हाज ने जिला गोपनीय शाखा समाहरणलय से संपर्क कर दमकल वालों को भेजने के लिए कहा। उसके कुछ ही समय के बाद बिना देर किए दमकल गाड़ी वहां पहुंच कर आग पर काबू पा लिया। जिससे बहुत बड़ा हादसा होने से टल गया।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं