सुपौल। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के केएन डिग्री कॉलेज राघोपुर इकाई का पुर्नगठन शुक्रवार को कॉलेज परिसर में किया गया। इकाई पुर्नगठन में प्रवासी कार्यकर्ता के रूप में विश्वविद्यालय संयोजक भवेश झा, प्रदेश सोशल मीडिया संयोजक अरुण जायसवाल एवं कोसी विभाग प्रमुख प्रो रामकुमार कर्ण उपस्थित रहे। इस दौरान नई इकाई की घोषणा अभाविप सिमराही इकाई के नगर अध्यक्ष प्रो रामलखन प्रसाद ने किया।
कॉलेज अध्यक्ष चंदन कुमार, उपाध्यक्ष मुकेश कुमार, वंदना कुमारी, कॉलेज मंत्री नीतीश कुमार, सह मंत्री राहुल कुमार, अंजली कुमारी, एसएफएस प्रमुख अजय कुमार, एसएफडी प्रमुख सौरभ कुमार तथा कार्यकारणी सदस्य रौनक कुमार, चितनारायन कुमार, काजल कुमारी, सिमरन कुमारी, दिव्या कुमारी एवं खुशी कुमारी को बनाया गया। अपने संबोधन में विश्वविद्यालय संयोजक भवेश झा ने नई कार्यकारिणी को सफल कार्यकाल के निर्वहन हेतु शुभकामनाएं देते हुए कहा कि विद्यार्थी परिषद 1948 से ही राष्ट्र के लिए अपनी सनातन संस्कृति के साथ समाज की रक्षा हेतु प्रतिबद्धता के साथ काम करने का संकल्प लिया है। राष्ट्र के पुनर्निर्माण को लेकर विद्यार्थी परिषद ने देश को कई समस्याओं से आंदोलन के माध्यम एवं रचनात्मक कार्यक्रमों के माध्यम से समाधान देने में सफलता हासिल किया।
वहीं कोसी विभाग प्रमुख प्रो रामकुमार कर्ण ने कहा कि विद्यार्थी परिषद नित्य नए-नए आयामों के साथ वर्ष के प्रत्येक दिन कॉलेज कैंपस में सक्रिय रुप से दिखाई देने वाला एकमात्र संगठन है। उन्होंने कहा कि यह संगठन छात्रों से प्रारंभ होकर, छात्रों की समस्याओं के निवारण हेतु एक एकत्रित छात्र शक्ति का परिचायक है।
प्रदेश सोशल मीडिया संयोजक अरुण जायसवाल ने कहा कि विद्यार्थी परिषद में हर वर्ष इकाई का पुनर्गठन किया जाता है। इकाई पुनगर्ठन का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थी परिषद का कार्य सुचारू रूप से चल सके और संगठन में नये-नये कार्यकर्ताओं का जुड़ाव हो।
सिमराही नगर अध्यक्ष प्रो रामलखन प्रसाद ने कहा कि अभाविप अभाविप युवाओं के प्रेरणा स्रोत स्वामी विवेकानंद के आदर्शों पर चलने वाला विश्व का सबसे बड़ा छात्र संगठन है। विद्यार्थी परिषद् में आयाम कार्यों के माध्यम से महाविद्यालय एवं सामाजिक क्षेत्रों में विभिन्न प्रकार का कार्य किया जा रहा है। मौके पर प्रो सदानंद यादव, प्रो मंजू देवी, प्रो रम्भा देवी, सत्यम चौधरी आदि कार्यकर्ता व छात्र उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं