सुपौल। युवा कांग्रेस के उपाध्यक्ष एवं बिहार प्रदेश किसान कांग्रेस के महासचिव सह कोसी संगठन प्रभारी लक्ष्मण कुमार झा ने 5 सूत्री मांगों का ज्ञापन मंडल रेल प्रबंधक समस्तीपुर के नाम सुपौल रेल अधीक्षक को समर्पित किया।
- दिये ज्ञापन मे सहरसा से सुपौल-सरायगढ़-राघोपुर भाया ललितग्राम और सहरसा से सुपौल भाया सरायगढ़ होते हुए लहेरियासराय तक जो ट्रेन जाती है, उसमें बोगियां कम रहती है। अभी विभाग के द्वारा जितना बोगियां दी गई है, उससे ज्यादा इस लाइन में यात्री की भीड़ चलती है। जिस कारण आए दिन ट्रेन में छोटी-बड़ी दुर्घटना होती रहती है। अभी तक भीड़ के कारण कई दुर्घटना हो चुकी है। इस लाइन के सभी ट्रेनों में बोगियां बढ़ाया जाए।
- सहरसा से सुपौल भाया राघोपुर-ललितग्राम तक एक ही जोड़ी ट्रेन फिलहाल चलाई जाती है। आमजनों की दुख दर्द को समझते हुए दो जोड़ी ट्रेन सहरसा से सुपौल राघोपुर भाया ललितग्राम तक चलाई जाए। क्योंकि यह कोसी इलाका है और यह हमेशा से कोसी की त्रासदी झेलते आया है। कोसी क्षेत्र के लोग आए दिन सुपौल, सहरसा से अपने रोजी रोजगार का समान ले जाकर अपने जीवन यापन करते हैं। क्योंकि इस क्षेत्र में काफी गरीब लोग रहते हैं। उनकी हालत को देखते हुए उनके जीवन यापन के विषय में सोचते हुए दो जोड़ी ट्रेन सहरसा से ललितग्राम के बीच चलवाया जाए।
- सहरसा से सरायगढ़, राघोपुर, ललितग्राम और लहरियासराय जो ट्रेन जाती है, सभी ट्रेनों की समय सारणी इस क्षेत्र के सरकारी कर्मचारी रोजी रोजगार करने वाले छात्र जो की पढ़ाई करने के लिए एक जगह से दूसरे जगह जाते हैं, उनके लिए सही नहीं है। सभी ट्रेनों की समय सारणी तब्दील किया जाए ।
- राजरानी, जनहित या कोसी एक्सप्रेस तीन में से किसी एक गाड़ी को सुपौल से या सरायगढ़ से चलवाया जाए।
- सुपौल या सरायगढ़ से दिल्ली, पंजाब, कोलकाता सहित अन्य जगहों के लिए लंबी दूरी की ट्रेन चलवाया जाए।
- कहा कि समय से मांग नहीं पूरी होने पर इस क्षेत्र के लोगों के समस्याओं को देखते हुए उग्र आंदोलन या अनिश्चितकालीन आमरण अनशन किया जाएगा। जिसकी सारी जवाबदेही केंद्र सरकार की और रेल विभाग की होगी।
कोई टिप्पणी नहीं