सुपौल। त्रिवेणीगंज बाजार स्थित नगर परिषद क्षेत्र के डपरखा कोशी कॉलोनी चौक के समीप एनएच 327ई के किनारे एक निजी नर्सिंग होम में गुरुवार को ईलाज के दौरान एक 04 वर्षीय बच्ची की मौत होने का मामला प्रकाश में आया है। घटना की सूचना मिलने पर पहुँची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। मृतक बच्ची की पहचान मधेपुरा जिले के शंकरपुर थाना क्षेत्र के गरहा रामपुर निवासी मुन्ना सरदार के 04 वर्षीय पुत्री माही कुमारी के रूप में की गई।
परिजनों का आरोप है कि दम्मा की शिकायत होने पर माही को आठ दिनों से डपरखा कोशी कॉलोनी चौक के समीप एनएच 327ई के किनारे राशिद क्लीनिक एंड केअर सेंटर में भर्ती कराया गया। आरोप लगाया है कि भर्ती के दिन ही उनसें नर्सिंग होम प्रबंधन द्वारा बारह हजार रुपया जमा ले लिया गया था और ईलाज के नाम पर प्रतिदिन छह सौ रुपए भी ले रहे थे। घटना की जानकारी मिलने पर नर्सिंग होम पर परिजनों की भीड़ जुट गई और परिजन प्रबंधन पर लापरवाही करने का आरोप लगा रहे थे। लोगों ने बताया कि इस क्लीनिक में अक्सर ईलाज में लापरवाही के कारण मौत की घटना होती रहती है। क्लीनिक प्रबंधन ने आरोप को बेबुनियाद बताते हुए कहा कि पेसेंट क्रिटिकल था। जिसे चिकित्सक द्वारा बाहर रेफर कर दिया गया था। रेफर होने के उपरांत बाहर ले जाने के क्रम में रास्ते मे बच्ची की मौत हुई है।
कोई टिप्पणी नहीं