सुपौल। सरायगढ़-भपटियाही प्रखंड कार्यालय सभागार में गुरुवार को प्रखंड क्षेत्र के बीएलओ की बैठक सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी सह बीडीओ श्वेता कुमारी की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में अवर निर्वाचन पदाधिकारी निर्मली मनोज कुमार ने कहा कि मतदाता सूची का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्य अर्हता तिथि 1-1- 2024 के आधार पर सभी बीएलओ को निर्देश दिया गया कि 27- 10 -2023 को मतदाता सूची का प्रारूप प्रकाशन निर्धारित है। प्रकाशनों उपरांत 27- 10- 2023 से 9 -12- 2023 तक मतदाता सूची संबंधित नाम सुधार, उम्र सुधार, मृत मतदाता, दोहरी प्रविष्टि ,स्थानांतरित को सुधार का निर्देश दिया गया एवं 18 वर्ष पूरा करने वाले महिला एवं पुरुष मतदाता का नाम सम्मिलित करने का निर्देश दिया गया। बैठक में नित्यानंद भार्गव, सौरभ कुमार, मोहम्मद रऊफ, अनिल झा, नुनु झा, सुभाष कुमार, विकास कुमार, मोहम्मद सज्जाद, देवनारायण रंजन, महंथी यादव ,सत्यनारायण रजक, लाल बहादुर, प्रमोद कुमार, मोहम्मद हबीबुल्लाह सहित प्रखंड क्षेत्र दर्जनों बीएलओ उपस्थित थे।
सरायगढ़-भपटियाही : 18 वर्ष पूरा करने वाले युवा-युवती का मतदाता सूची में जोड़ा जायेगा नाम
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं