राघोपुर (सुपौल)। राघोपुर प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत केएन डिग्री कॉलेज राघोपुर में शुक्रवार को राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वावधान में भारत सरकार द्वारा घोषित कार्यक्रम मेरी माटी मेरा देश हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया। इस अवसर पर बौद्धिक कार्यक्रम के साथ-साथ अमृत कलश पूजन एवं वृक्षारोपण कार्यक्रम भी किया गया। इस दौरान कार्यक्रम अध्यक्ष सह महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो राम बहादुर मंडल ने वीर वीरांगनाओं को नमन करते हुए देश की माटी का गौरव गान किया।
उन्होंने कहा कि सृष्टि का समग्र विकास माटी के बिना संभव नहीं है। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो राम बहादुर मंडल को नेहरू युवा केंद्र के स्वयंसेवक के सौजन्य से प्राप्त स्मृति चिन्ह प्रो प्रमोद कुमार ने भेंट किया। तत्पश्चात अमृत कलश का पूजन किया गया एवं वृक्षारोपण के माध्यम से वीर वीरांगनाओं के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित की गई। उक्त कार्यक्रम में कॉलेज के सभी शिक्षक कर्मचारियों के अलावा छात्र छात्राएं उपस्थित थे।राघोपुर: राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वावधान में मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम आयोजित
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं