सुपौल। नवरात्रा के अवसर पर माता दुर्गा के विभिन्न स्वरूपों की बड़े ही श्रद्धापूर्वक पूजा अर्चना किया जा रहा है। इस दौरान विभिन्न मंदिरों में संध्याकालीन आरती के साथ-साथ अन्य कार्यक्रम व भजन कीर्तन का भी आयोजन किया जा रहा है। वहीं मां दुर्गा के प्रति अपार भक्ति और श्रद्धा का एक नायाब उदाहरण देखने को मिला है। जहां एक भक्त बिना अन्न ग्रहण किए नौ दिनों तक अपने छाती पर कलश स्थापित कर मां के भक्ति का प्रण लिया है। जहां एक ओर युवक की मां के प्रति इतनी श्रद्धा और भक्तिभाव देखकर लोग अचंभित हैं। वहीं लोग मां से प्रार्थना भी कर रहे हैं कि अपने इस भक्त को इतनी शक्ति दें कि वह अपने प्रण को पूरा कर सके।
राघोपुर प्रखंड क्षेत्र के फिंगलास पंचायत अंतर्गत नरहा वार्ड नंबर 02 स्थित मां भगवती मंदिर नरहा में स्थानीय एक युवक कन्हैया कुमार द्वारा अपने छाती पर कलश स्थापित किया गया है।
मंदिर के पुजारी ने बताया कि कन्हैया ने कलश स्थापना से दो दिन पूर्व ही यह ठान लिया था कि इस बार वो नवरात्र के नौ दिनों तक अपने छाती पर कलश स्थापित कर मां का भक्ति करेगा।
कोई टिप्पणी नहीं