सुपौल। प्रतापगंज थाना क्षेत्र के तेकुना आदिवासी टोला से करीब 30 लीटर देशी चुलाई शराब तथा इटवा वार्ड नंबर 13 से धान खेत से करीब 400 लीटर कच्चा गुड़ का माल मौके पर पकड़ कर नष्ट किया गया। वहीं तीन पियक्कड़ को श्रीपुर से गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। जानकारी देते थानाध्यक्ष अभिषेक अंजन ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर मंगलवार को तेकुना आदिवासी टोला से छापा मारकर 30 लीटर देसी चुलाई शराब बरामद किया गया। वहीं इटवा के वार्ड नंबर 13 से धान खेत से करीब 400 लीटर कच्चा गुड़ पकड़ कर नष्ट किया गया। जबकि तीन पियक्कड़ को श्रीपुर से गिरफ्तार कर थाना लाया गया। तीनों पियक्कड़ के विरूद्ध थाना में कांड संख्या दर्ज करते हुए उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
प्रतापगंज : 400 लीटर शराब बनाने वाली कच्चा गुड़ को पुलिस ने किया नष्ट, तीन शराबी धराया
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं